ETV Bharat / state

युवती का धर्म परिवर्तन कराकर युवक करना चाहता था शादी, इनकार करने पर किया अश्लील वीडियो वायरल - लव जिहाद

प्रेम संबंध में खटास आने पर युवती के परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. इस पर युवक ने धर्म परिवर्तन करके शादी करने का दबाव बनाया. युवती के मना करने पर युवक ने अश्लील वीडियो वायरल करके तय शादी तुड़वा दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 7:40 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी की एक प्रेम कहानी में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया. इस पर युवती ने अपने परिवार वालों की बात मानते हुए दूसरी जगह शादी तय कर ली. इसकी भनक लगते ही युवक युवती पर धर्म परिवर्तन करके शादी करने का दबाव बनाने लगा. युवती के इनकार करने पर युवक ने उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. जिसके चलते युवती की शादी टूट गई. इस पर युवती पुलिस थाने पहुंची और तहरीर दी. पुलिस ने दुष्कर्म, धमकी देने और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की दूसरे धर्म के युवक से प्रेम करती थी. दोनों के बीच आपसी तालमेल भी था. युवक ने युवती के साथ एक अश्लील वीडियो भी बनाया था. दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हुआ और मामला बिगड़ गया. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने उसकी दूसरी जगह शादी तय कर दी. जब इस बात की जानकारी युवक को हुई तो उसने पहले धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने की बात की. जब लड़की तैयार नहीं हुई तो युवक ने युवती के साथ बनाई गई वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

यह बात युवती की जहां शादी तय हुई थी वहां पहुंची और शादी टूट गई. इधर युवक ने कहा कि उसके धर्म में दूसरी महिला को भी रखने का विधान है. युवक की शादी पहले हो चुकी है. धर्म परिवर्तन के नाम पर युवक शादी करना चाहता था. युवती तैयार नहीं हुई, तो उसने वीडियो वायरल कर दिया. युवती के अधिवक्ता ने बताया की चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा युवक युवती का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था. धर्म परिवर्तन कराकर शादी करना चाहता था. जब युवती ने उससे कहा कि तुम्हारी शादी हो गई है.

इस पर युवक ने कहा कि हमारे धर्म में चार शादी जायज है. तुम अपना धर्म परिवर्तन कर लो. युवती ने धर्म परिवर्तन से इनकार कर दिया. युवती की शादी तय हो गई थी. जिस पर युवक ने उसका वीडियो लड़के पक्ष के यहां भेजकर शादी तुड़वा दी. चोलापुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके अभियुक्त मजहर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः अमरोहा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पांच किलोमीटर तक इंजन में फंसकर घिसटता रहा शव

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी की एक प्रेम कहानी में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया. इस पर युवती ने अपने परिवार वालों की बात मानते हुए दूसरी जगह शादी तय कर ली. इसकी भनक लगते ही युवक युवती पर धर्म परिवर्तन करके शादी करने का दबाव बनाने लगा. युवती के इनकार करने पर युवक ने उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. जिसके चलते युवती की शादी टूट गई. इस पर युवती पुलिस थाने पहुंची और तहरीर दी. पुलिस ने दुष्कर्म, धमकी देने और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की दूसरे धर्म के युवक से प्रेम करती थी. दोनों के बीच आपसी तालमेल भी था. युवक ने युवती के साथ एक अश्लील वीडियो भी बनाया था. दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हुआ और मामला बिगड़ गया. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने उसकी दूसरी जगह शादी तय कर दी. जब इस बात की जानकारी युवक को हुई तो उसने पहले धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने की बात की. जब लड़की तैयार नहीं हुई तो युवक ने युवती के साथ बनाई गई वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

यह बात युवती की जहां शादी तय हुई थी वहां पहुंची और शादी टूट गई. इधर युवक ने कहा कि उसके धर्म में दूसरी महिला को भी रखने का विधान है. युवक की शादी पहले हो चुकी है. धर्म परिवर्तन के नाम पर युवक शादी करना चाहता था. युवती तैयार नहीं हुई, तो उसने वीडियो वायरल कर दिया. युवती के अधिवक्ता ने बताया की चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा युवक युवती का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था. धर्म परिवर्तन कराकर शादी करना चाहता था. जब युवती ने उससे कहा कि तुम्हारी शादी हो गई है.

इस पर युवक ने कहा कि हमारे धर्म में चार शादी जायज है. तुम अपना धर्म परिवर्तन कर लो. युवती ने धर्म परिवर्तन से इनकार कर दिया. युवती की शादी तय हो गई थी. जिस पर युवक ने उसका वीडियो लड़के पक्ष के यहां भेजकर शादी तुड़वा दी. चोलापुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके अभियुक्त मजहर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः अमरोहा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पांच किलोमीटर तक इंजन में फंसकर घिसटता रहा शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.