ETV Bharat / state

MGKVP में 8 और पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सूची जारी - प्रवेश के लिए सूची जारी

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने मंगलवार को 8 अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सूची जारी कर दी है. इसमें अभ्यर्थियों को 3 दिन के भीतर शुल्क जमा करना होगा.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 12:21 PM IST

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने मंगलवार को 8 अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सूची जारी कर दी है. इनमें सामान्य वर्ग की सीटों पर चयनित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन शुल्क जमा करने के मैसेज भी दे दिए गए हैं. अभ्यर्थियों को 3 दिनों के भीतर गेटवे के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा. जो विद्यार्थी 3 दिनों के भीतर शुल्क जमा नहीं करते हैं, उनकी दावेदारी को निरस्त कर दिया जाएगा.

ऑनलाइन शुल्क न जमा करने पे निरस्त होगी दावेदारी

जिन अभ्यर्थियों का शुल्क निर्धारित समय सीमा तक जमा नहीं हो सकेगा, उनके स्थान पर मेरिट के क्रम में दूसरे अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने का मौका दिया जाएगा. इस संबंध में कुलसचिव डॉ. एसएल मौर्य ने बताया कि 3 दिनों के भीतर अभ्यर्थियों को शुल्क जमाकर रसीद व समस्त शैक्षिक मूल अभिलेखों व उसकी छाया प्रतियों के साथ संबंधित विभाग से संपर्क करना होगा. अभ्यर्थियों को उनके अभिलेखों के भौतिक सत्यापन कराने के बाद ही स्थाई प्रवेश दिया जाएगा.

62 में से 52 पाठ्यक्रमों की सूची जारी

डॉ. एसएल मौर्या ने बताया कि इससे पहले 10 पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूची जारी की गई थी. उसी क्रम में बाकी पाठ्यक्रमों की सूची भी जारी की जा चुकी है. विद्यापीठ के 62 पाठ्यक्रमों में से 52 पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूची जारी की जा चुकी है. डॉ. एसएल मौर्या ने बताया कि ज्यादातर पाठ्यक्रमों में सामान्य वर्ग की सूची जारी हुई है. B.A. सहित 10 पाठ्यक्रमों की मेरिट सूची अब भी लंबित है. B.A. की मेरिट सूची 2 दिनों के भीतर जारी होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि दाखिले में हो रही देरी का प्रभाव परीक्षाओं पर भी पड़ेगा. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 मार्च से पहले कराना संभव नहीं है.

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने मंगलवार को 8 अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सूची जारी कर दी है. इनमें सामान्य वर्ग की सीटों पर चयनित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन शुल्क जमा करने के मैसेज भी दे दिए गए हैं. अभ्यर्थियों को 3 दिनों के भीतर गेटवे के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा. जो विद्यार्थी 3 दिनों के भीतर शुल्क जमा नहीं करते हैं, उनकी दावेदारी को निरस्त कर दिया जाएगा.

ऑनलाइन शुल्क न जमा करने पे निरस्त होगी दावेदारी

जिन अभ्यर्थियों का शुल्क निर्धारित समय सीमा तक जमा नहीं हो सकेगा, उनके स्थान पर मेरिट के क्रम में दूसरे अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने का मौका दिया जाएगा. इस संबंध में कुलसचिव डॉ. एसएल मौर्य ने बताया कि 3 दिनों के भीतर अभ्यर्थियों को शुल्क जमाकर रसीद व समस्त शैक्षिक मूल अभिलेखों व उसकी छाया प्रतियों के साथ संबंधित विभाग से संपर्क करना होगा. अभ्यर्थियों को उनके अभिलेखों के भौतिक सत्यापन कराने के बाद ही स्थाई प्रवेश दिया जाएगा.

62 में से 52 पाठ्यक्रमों की सूची जारी

डॉ. एसएल मौर्या ने बताया कि इससे पहले 10 पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूची जारी की गई थी. उसी क्रम में बाकी पाठ्यक्रमों की सूची भी जारी की जा चुकी है. विद्यापीठ के 62 पाठ्यक्रमों में से 52 पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूची जारी की जा चुकी है. डॉ. एसएल मौर्या ने बताया कि ज्यादातर पाठ्यक्रमों में सामान्य वर्ग की सूची जारी हुई है. B.A. सहित 10 पाठ्यक्रमों की मेरिट सूची अब भी लंबित है. B.A. की मेरिट सूची 2 दिनों के भीतर जारी होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि दाखिले में हो रही देरी का प्रभाव परीक्षाओं पर भी पड़ेगा. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 मार्च से पहले कराना संभव नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.