ETV Bharat / state

देव दिवाली पर वाराणसी के चेत सिंह घाट पर होगा लेजर शो

वाराणसी जिले में 30 नवंबर को देव दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे. वहीं वाराणसी के चेत सिंह घाट पर लेजर शो की तैयारी की जा रही है.

वाराणसी का चेत सिंह घाट.
वाराणसी का चेत सिंह घाट.
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 9:46 PM IST

वाराणसीः जिले के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्तिक पूर्णिमा के दिन होने वाली देव दिवाली इस बार 30 नवंबर को शिरकत करेंगे. जिसे लेकर जिला प्रशासन इस आयोजन को और भी खास बनाने में जुट गया है. जहां बनारस के 84 घाटों को दीयों से जगमगाया जाएगा. वहीं 25 घाटों पर सांस्कृतिक आयोजन होंगे.

वाराणसी के चेत सिंह घाट पर लेजर शो.

बनारस के घाट पर दिखेगा लेजर शो का कार्यक्रम
प्राचीन चेत सिंह घाट पर काशी में होने वाली भव्य देव दिवाली महोत्सव में लेजर शो का आयोजन किया जाएगा. लेजर शो के माध्यम से श्रद्धालुओं और पर्यटकों गंगा की महिमा बताई जाएगी. इसके साथ ही लाइट साउंड शो के जरिए शिव महिमा की प्रस्तुति भी होगी. तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. ट्रायल किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार काशी में होने वाली विश्व प्रसिद्ध देव दिवाली कार्यक्रम में शामिल होंगे. यही वजह है कि पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन काशी की देव दिवाली की भव्य तैयारियों में जुटा है.

etv bharat
वाराणसी के चेत सिंह घाट पर लेजर शो.

लेजर शो के सह इंचार्ज पारिजत पांडेय ने बताया कि देव दिवाली पर चेत सिंह घाट पर लेजर और लाइट शो कर रहे हैं. यहां पर हम लोगों ने 460 लाइट लगाए गए हैं. एक म्यूजिकल थीम पर लेजर लाइट शो करेंगे. उन्होंने कहा कि वाराणसी के घाट पर यह पहली बार हो रहा है. देव दिवाली महापर्व पर काशीवासियों के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से एक तोहफा है.

वाराणसीः जिले के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्तिक पूर्णिमा के दिन होने वाली देव दिवाली इस बार 30 नवंबर को शिरकत करेंगे. जिसे लेकर जिला प्रशासन इस आयोजन को और भी खास बनाने में जुट गया है. जहां बनारस के 84 घाटों को दीयों से जगमगाया जाएगा. वहीं 25 घाटों पर सांस्कृतिक आयोजन होंगे.

वाराणसी के चेत सिंह घाट पर लेजर शो.

बनारस के घाट पर दिखेगा लेजर शो का कार्यक्रम
प्राचीन चेत सिंह घाट पर काशी में होने वाली भव्य देव दिवाली महोत्सव में लेजर शो का आयोजन किया जाएगा. लेजर शो के माध्यम से श्रद्धालुओं और पर्यटकों गंगा की महिमा बताई जाएगी. इसके साथ ही लाइट साउंड शो के जरिए शिव महिमा की प्रस्तुति भी होगी. तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. ट्रायल किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार काशी में होने वाली विश्व प्रसिद्ध देव दिवाली कार्यक्रम में शामिल होंगे. यही वजह है कि पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन काशी की देव दिवाली की भव्य तैयारियों में जुटा है.

etv bharat
वाराणसी के चेत सिंह घाट पर लेजर शो.

लेजर शो के सह इंचार्ज पारिजत पांडेय ने बताया कि देव दिवाली पर चेत सिंह घाट पर लेजर और लाइट शो कर रहे हैं. यहां पर हम लोगों ने 460 लाइट लगाए गए हैं. एक म्यूजिकल थीम पर लेजर लाइट शो करेंगे. उन्होंने कहा कि वाराणसी के घाट पर यह पहली बार हो रहा है. देव दिवाली महापर्व पर काशीवासियों के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से एक तोहफा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.