वाराणसी: देर रात तक चली वोटों की गिनती के अनुसार खंड शिक्षक सीट से सपा प्रत्याशी लाल बिहारी यादव विजयी रहे. लाल बिहारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा गुट के प्रमोद कुमार मिश्र को 418 वोटों से मात दी.
एमएलसी चुनाव में लाल बिहारी यादव को कुल 7,248 वोट मिले, जबकि उनके नजदीकी प्रतिद्वंदी प्रमोद कुमार मिश्र को 6,830 वोट प्राप्त हुए. वहीं, प्रमोद कुमार मिश्र द्वारा जीत का कोटा पूरा न करने पर आपत्ति जताई गई है.
शिक्षक सीट पर भी सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा आगे चल रहे हैं. शिक्षक सीट पर पिछले 10 वर्षों से काबिज निवर्तमान विधायक चेतनारायण सिंह शुरू से ही तीसरे स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं. सपा के आशुतोष सिन्हा 11,510 वोट पाकर भाजपा के केदार सिंह से 2,140 वोट से आगे हैं. बता दें कि केदार सिंह को कुल 9,370 वोट मिले हैं.
25 घंटे से जारी है गिनती
पिछले 25 घंटे से वोटों की गिनती जारी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि शुक्रवार शाम तक मतगणना जारी रहेगी. स्नातक सीट पर कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसको लेकर कुल 82,498 वोट पड़े हैं. फिलहाल जीत का कोटा निर्धारित करने के बाद गिनती अभी जारी है.