वाराणसी: नवरात्र की पूर्व संध्या पर केंद्रीय पूजा समिति के द्वारा नवरात्रि का स्वागत करते हुए नव संवत्सर अभिनंदन यात्रा निकाली गई. यह यात्रा शहर के कोतवाली क्षेत्र स्थित टाउनहाल मैदान से शुरू होकर कबीर चौरा, पिपलानी कटरा, लहुराबीर, गोदौलिया होते हुए टाउनहाल मैदान पहुंची. केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष तिलक राज मिश्रा के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ यह शोभायात्रा निकाली गई.
हिन्दू नववर्ष के प्रति किया गया जागरूक
हिन्दू नववर्ष को समर्पित यह नव संवत्सर अभिनंदन यात्रा का मुख्य उद्देश्य धर्म और आस्था के प्रति लोगों को जागरूक करना था. इस यात्रा का शुभारंभ बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया. यात्रा में वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा व विशेश्वरगंज व्यपार मंडल के अध्यक्ष अशोक गुप्ता मौजूद रहे. यात्रा की शुरुआत में 11 ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ हुई. यात्रा के दौरान भारत माता एवं दुर्गा मां के चित्र की झांकी सजाई गई.
कोरोना महामारी से बचाव के लिए संदेश
इस नव संवत्सर अभिनंदन यात्रा में 11 वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए मंत्रोच्चार किया गया. यात्रा में सम्मिलित लोगों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए संदेश दिए. इस यात्रा पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर आगामी नवरात्र का स्वागत किया.
पूजा समिति के अध्यक्ष ने दी जानकारी
इस संबंध में केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष तिलक राज मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू नववर्ष का स्वागत करते हुए नव संवत्सर अभिनंदन यात्रा का आयोजन किया गया है. जिला प्रशासन की अनुमति के अनुसार ये यात्रा निकाली गई. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस बार महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.