ETV Bharat / state

सीएम योगी ने पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा, बोले- पहले योजनाओं के नाम पर जनता को मिलता था चूरन - स्वर्वेद महामंदिर

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) वाराणसी दौरे पर पहुंचे हैं. यहां बरकी जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 7:10 PM IST

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर समीक्षा बैठक और निरीक्षण करने पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कपसेठी के किसान इंटर कॉलेज में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. यहां केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं के लाभर्थियों से संवाद किया है. इसके साथ कॉलेज में आयोजित विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और वहां हो रहे ऑन दि स्पॉट रजिस्ट्रेशन की जानकारी भी ली.

प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार और बंदरबाट को किया खत्म
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता की खुशहाली से ही भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा. सीएम ने कहा कि पहले योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था, मिलता था तो केवल चूरन. उस वक़्त योजनाओं में भ्रष्टाचार और बंदरबांट होता था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने खत्म कर दिया. यही मोदी की गारंटी है और इसी संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन प्रदेश की हर ग्राम सभा में किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि काशीवासियों का सौभाग्य है कि उन्होंने 2014 में एक ऐसी विभूति को अपना जनप्रतिनिधि बनाकर देश की संसद में भेजा जो आज देश के प्रधानमंत्री भी हैं और वैश्विक दुनिया को मार्गदर्शन भी दे रहे हैं. ये काशी पीएम मोदी के संकल्पों की काशी है, जहां नये कलेवर में घाट और मंदिरों के सुंदरीकरण का कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है.

9 साल में देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली
सीएम ने आगे कहा कि पिछले साढ़े 9 साल में पीएम मोदी ने देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी है. विकास की बड़ी बड़ी परियोजनाएं लागू की जा रही हैं. आजादी के 75 वर्षों में गरीब कल्याण की योजनाएं पहली बार बिना भेदभाव के मिल रही हैं. देश में सुशासन, सुरक्षा और समृद्धि के माध्यम से विकसित भारत के सपने को साकार करने का जज्बा दिखने लगा है. प्रधानमंत्री का यह मानना है कि जब जनता लाभान्वित और खुशहाल होती है तो इस खुशहाली से देश भी खुशहाल होता है.

जनता को बिना भेदभाव के मिल रहा योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य यही है कि जो सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं वो अपने अनुभव 'मेरी कहानी मेरी जुबानी' के माध्यम से अभिव्यक्त करें. साथ ही जो लोग योजनाओं से अबतक लाभान्वित नहीं हुए हैं, उनके लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गये हैं. जहां वह योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकें. यहां हाथों हाथ रजिस्ट्रेशन हो रहा है. योजनाओं का लाभ जब जनता को बिना भेदभाव के देने का कार्य होता है, तो उसके पीछे सरकार के संकल्प दिखाई देते हैं. अब हमें भी आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से विकसित भारत के संकल्प को साकार करना है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री के पंच प्रण का उल्लेख करते हुए सभी से अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी से करने का आह्वान किया.

लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और आवास की चाभी सौंपीः मुख्यमंत्री ने इससे पहले स्कूली बच्चियों द्वारा प्रस्तुत प्राकृतिक खेती पर आधारित लघु नाटिका के मंचन को भी देखा. उन्होंने किसान इंटर कॉलेज के संस्थापक ठाकुर यशपाल सिंह की मूर्ति का अनावरण भी किया. इसके अलावा उन्होंने छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया. साथ ही महिलाओं को पोषण पोटली भी वितरित की. मुख्यमंत्री ने इस दौरान उपस्थित समूह के साथ भारत को 2047 तक आत्मनिर्भरऔर विकसित भारत बनाने के संकल्प को साकार करने की शपथ ली. सीएम योगी के सामने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभवों को साझा किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र, मकान की चाबी और चेक वितरित किया.

17 दिसंबर को लगभग 3 बजे पीएम मोदी पहुंचेंगे काशी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 17 और 18 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. पीएम 17 दिसंबर को लगभग दोपहर 3 बजे गुजरात से सीधे वाराणसी पहुंचेंगे. यहां नमो घाट के फेज 2 पर बनाए गए हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा. इसके लिए यहां 3000 कुर्सियां लगाई जा रही हैं. पीएम मोदी काशी तमिल संगमम कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इन सभी तैयारियां का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे हैं. सीएम सेवापुरी में स्थित बरकी जनसभा स्थल का जायजा लेंगे. इस स्थल पर पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे.



सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प करेंगे अर्पित
सीएम योगी रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार की सुबह सीएम मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सीधे चौबेपुर उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी को 25000 कुंडीय महायज्ञ में शामिल होना है और मंदिर का उद्घाटन भी करना है.

ऐतिहासिक कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ में पीएम होंगे शामिल
स्वर्वेद महामंदिर के निर्माण के बाद 18 दिसंबर को पीएम मोदी यहां आने वाले हैं. संस्थान के 100वें वार्षिक उत्सव के मौके पर यहां पर ऐतिहासिक 25,000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसमें पीएम मोदी के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी भी शामिल होंगे. इस आयोजन की सफलता के लिए संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज ने साढ़े चार महीने में 25 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों के 135 स्थान पर विशाल संकल्प यात्रा का आयोजन किया था. कश्मीर से कन्याकुमारी तक सड़क मार्ग से 28,709 किलोमीटर की यात्रा के परिणाम स्वरूप इस कार्यक्रम में लाखों लोग शरीक हो रहे हैं.

यहां आने वाले लोगों के लिए भी विशेष तैयारी की गई है, जिसके तहत 20 लाख वर्ग फुट आवास, 452 शौचालय, 15000 फुट से अधिक जल आपूर्ति की पाइपलाइन और 15 निःशुल्क भोजनालय के साथ 20 लाख वर्ग फुट में गाय के गोबर से लिपि हुई यज्ञशाला और तीन किलोमीटर में फैला 200 एकड़ का परिसर महाकुंभ का एहसास दिलाएगा. छत्तीसगढ़ से ही संयोजन के लिए तीन विशेष ट्रेन स्वर्वेद महामंदिर एक्सप्रेस भी आने वाली है. इन सभी तैयारियां का जायजा लेने भी सीएम योगी काल स्वर्ण वेद मंदिर पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें- बरेली में धर्म परिवर्तन : हलाला और तीन तलाक के डर से इस्लाम धर्म छोड़ अपनाया हिंदू धर्म, अब घरवालों से जान का खतरा

यह भी पढ़ें- काशी तमिल संगमम : बनारस में बसा है मिनी दक्षिण भारत, 12 साल पैदल चलकर पहुंचे थे कई परिवार

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर समीक्षा बैठक और निरीक्षण करने पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कपसेठी के किसान इंटर कॉलेज में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. यहां केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं के लाभर्थियों से संवाद किया है. इसके साथ कॉलेज में आयोजित विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और वहां हो रहे ऑन दि स्पॉट रजिस्ट्रेशन की जानकारी भी ली.

प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार और बंदरबाट को किया खत्म
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता की खुशहाली से ही भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा. सीएम ने कहा कि पहले योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था, मिलता था तो केवल चूरन. उस वक़्त योजनाओं में भ्रष्टाचार और बंदरबांट होता था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने खत्म कर दिया. यही मोदी की गारंटी है और इसी संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन प्रदेश की हर ग्राम सभा में किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि काशीवासियों का सौभाग्य है कि उन्होंने 2014 में एक ऐसी विभूति को अपना जनप्रतिनिधि बनाकर देश की संसद में भेजा जो आज देश के प्रधानमंत्री भी हैं और वैश्विक दुनिया को मार्गदर्शन भी दे रहे हैं. ये काशी पीएम मोदी के संकल्पों की काशी है, जहां नये कलेवर में घाट और मंदिरों के सुंदरीकरण का कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है.

9 साल में देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली
सीएम ने आगे कहा कि पिछले साढ़े 9 साल में पीएम मोदी ने देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी है. विकास की बड़ी बड़ी परियोजनाएं लागू की जा रही हैं. आजादी के 75 वर्षों में गरीब कल्याण की योजनाएं पहली बार बिना भेदभाव के मिल रही हैं. देश में सुशासन, सुरक्षा और समृद्धि के माध्यम से विकसित भारत के सपने को साकार करने का जज्बा दिखने लगा है. प्रधानमंत्री का यह मानना है कि जब जनता लाभान्वित और खुशहाल होती है तो इस खुशहाली से देश भी खुशहाल होता है.

जनता को बिना भेदभाव के मिल रहा योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य यही है कि जो सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं वो अपने अनुभव 'मेरी कहानी मेरी जुबानी' के माध्यम से अभिव्यक्त करें. साथ ही जो लोग योजनाओं से अबतक लाभान्वित नहीं हुए हैं, उनके लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गये हैं. जहां वह योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकें. यहां हाथों हाथ रजिस्ट्रेशन हो रहा है. योजनाओं का लाभ जब जनता को बिना भेदभाव के देने का कार्य होता है, तो उसके पीछे सरकार के संकल्प दिखाई देते हैं. अब हमें भी आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से विकसित भारत के संकल्प को साकार करना है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री के पंच प्रण का उल्लेख करते हुए सभी से अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी से करने का आह्वान किया.

लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और आवास की चाभी सौंपीः मुख्यमंत्री ने इससे पहले स्कूली बच्चियों द्वारा प्रस्तुत प्राकृतिक खेती पर आधारित लघु नाटिका के मंचन को भी देखा. उन्होंने किसान इंटर कॉलेज के संस्थापक ठाकुर यशपाल सिंह की मूर्ति का अनावरण भी किया. इसके अलावा उन्होंने छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया. साथ ही महिलाओं को पोषण पोटली भी वितरित की. मुख्यमंत्री ने इस दौरान उपस्थित समूह के साथ भारत को 2047 तक आत्मनिर्भरऔर विकसित भारत बनाने के संकल्प को साकार करने की शपथ ली. सीएम योगी के सामने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभवों को साझा किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र, मकान की चाबी और चेक वितरित किया.

17 दिसंबर को लगभग 3 बजे पीएम मोदी पहुंचेंगे काशी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 17 और 18 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. पीएम 17 दिसंबर को लगभग दोपहर 3 बजे गुजरात से सीधे वाराणसी पहुंचेंगे. यहां नमो घाट के फेज 2 पर बनाए गए हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा. इसके लिए यहां 3000 कुर्सियां लगाई जा रही हैं. पीएम मोदी काशी तमिल संगमम कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इन सभी तैयारियां का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे हैं. सीएम सेवापुरी में स्थित बरकी जनसभा स्थल का जायजा लेंगे. इस स्थल पर पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे.



सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प करेंगे अर्पित
सीएम योगी रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार की सुबह सीएम मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सीधे चौबेपुर उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी को 25000 कुंडीय महायज्ञ में शामिल होना है और मंदिर का उद्घाटन भी करना है.

ऐतिहासिक कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ में पीएम होंगे शामिल
स्वर्वेद महामंदिर के निर्माण के बाद 18 दिसंबर को पीएम मोदी यहां आने वाले हैं. संस्थान के 100वें वार्षिक उत्सव के मौके पर यहां पर ऐतिहासिक 25,000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसमें पीएम मोदी के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी भी शामिल होंगे. इस आयोजन की सफलता के लिए संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज ने साढ़े चार महीने में 25 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों के 135 स्थान पर विशाल संकल्प यात्रा का आयोजन किया था. कश्मीर से कन्याकुमारी तक सड़क मार्ग से 28,709 किलोमीटर की यात्रा के परिणाम स्वरूप इस कार्यक्रम में लाखों लोग शरीक हो रहे हैं.

यहां आने वाले लोगों के लिए भी विशेष तैयारी की गई है, जिसके तहत 20 लाख वर्ग फुट आवास, 452 शौचालय, 15000 फुट से अधिक जल आपूर्ति की पाइपलाइन और 15 निःशुल्क भोजनालय के साथ 20 लाख वर्ग फुट में गाय के गोबर से लिपि हुई यज्ञशाला और तीन किलोमीटर में फैला 200 एकड़ का परिसर महाकुंभ का एहसास दिलाएगा. छत्तीसगढ़ से ही संयोजन के लिए तीन विशेष ट्रेन स्वर्वेद महामंदिर एक्सप्रेस भी आने वाली है. इन सभी तैयारियां का जायजा लेने भी सीएम योगी काल स्वर्ण वेद मंदिर पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें- बरेली में धर्म परिवर्तन : हलाला और तीन तलाक के डर से इस्लाम धर्म छोड़ अपनाया हिंदू धर्म, अब घरवालों से जान का खतरा

यह भी पढ़ें- काशी तमिल संगमम : बनारस में बसा है मिनी दक्षिण भारत, 12 साल पैदल चलकर पहुंचे थे कई परिवार

Last Updated : Dec 14, 2023, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.