वाराणसी: काशी के संतों ने पुरुषोत्तम मास के अवसर पर गंगा सेवकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. निरंतर नि:स्वार्थ भाव से गंगा सेवा कर रहे गंगा सेवकों को काशी के संतों ने आशीर्वाद देते हुए उनका सम्मान किया. काशी के दशाश्वमेध स्थित श्री गोविंद मठ में रविवार को संतजनों ने गंगा सेवकों का सम्मान किया.
काशी के घाटों पर निरंतर स्वच्छता की अलख जगा रहे गंगा सेवक राजेश शुक्ला एवं उनकी टीम के सहयोगी शिवदत्त द्विवेदी, शिवम अग्रहरी, रामप्रकाश जायसवाल, सत्यम जायसवाल को संतों ने स्मृति चिन्ह, रुद्राक्ष माला, अंगवस्त्रम भेंट किया. साथ ही श्री गोविंद मठ ट्रस्ट के व्यवस्थापक डॉ. स्वामी जगदीश्वरानंद, स्वामी गोविंदानंद एवं स्वामी दयानंद जी ने सभी गंगा सेवकों का माल्यार्पण कर सम्मान किया.
समाजसेवी अमन कबीर एवं उनके सहयोगी धीरज सोनकर, अरुण वर्मा भी शामिल रहे. इस अवसर पर संत-महात्माओं ने कहा कि नि:स्वार्थ भाव से किया जाने वाला कार्य परमार्थ कार्य है. ईश्वर आप सभी को शक्ति प्रदान करें. मां गंगा के निर्मलीकरण में आप सभी सहयोगी बनें. संत महात्माओं का आशीर्वाद आपके साथ सदा रहेगा.
इस अवसर पर नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने सम्मानित संतों को सम्मानित करते हुए कहा कि पुरुषोत्तम मास में संतजनों का आशीर्वाद मिलना श्रेयस्कर है. हम अपनी पूरी टीम के साथ तन्मयता पूर्वक गंगा सेवा कार्यों में लगे रहेंगे ताकि गंगा निर्मल बहें अविरल रहें.