वाराणसी : सोमवार को बीजेपी द्वारा आयोजित पिछड़ा वर्ग मोर्चा के 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शामिल हुए. मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि पार्टी में जनसंघ, कार्यकर्ता व पार्टी से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण दिया जाता है. पार्टी की अपनी एक विचारधारा, कार्यपद्धति है. पार्टी की विचारधारा पर ही संगठन चलता है. बीजेपी वंशवादी, जातिवादी, परिवारवादी पार्टी नहीं है, यह कार्यकर्ताओं पर आधारित है. इसलिए पार्टी से जुड़े लोग एख साथ बैठकर प्रशिक्षण, रैलियां, कार्यक्रम आयोजित करते हैं.
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी एक गरीब पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को सम्मान कैसे मिले, उसको छत कैसे मिले, ये पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में इस विचारधारा पर कार्य करती है. सरकार की योजनाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाई जातीं हैं. उसके बाद पार्टी कार्यकर्ता इन योजनाओं को आम जन तक पहुंचाते हैं.
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि पार्टी के शिविर में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण किया जाता है. ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो बिना पढ़े लिखे हैं, उन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिले, इन सभी विषयों पर चर्चा होती है. शिविर से प्रशिक्षण लेकर पार्टी कार्यकर्ता आम जन तक सरकारी योजनाएं पहुंचाते हैं.
बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के सवाल पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने साधी चुप्पी
भारतीय जनता पार्टी में इस समय अपने कार्यकर्ताओं को लेकर काफी हड़कंप मचा है. बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा नोएडा के एक अपार्टमेंट में महिला के साथ अभद्रता और महिला को धमकाने के बाद पार्टी के नेता कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. बीजेपी के बड़े नेता लगातार श्रीकांत त्यागी पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. यूपी पुलिस ने श्रीकांत त्यागी पर 25,000 का इनाम भी घोषित किया है. श्रीकांत त्यागी के सवाल पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने चुप्पी साध ली. सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कौन है त्यागी और सवाल का जवाब देने की बजाय गोल-गोल बातें करने लगे.
स्वतंत्र देव सिंह ने मां विध्यवासिनी के दर पर टेका मत्था
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को मिर्जापुर पहुंचे. मिर्जापुर के दौरे पर उन्होंने मां विंध्याचल धाम में दर्शन-पूजन किए. इसके बाद उन्होंने जनपद में चल रहे विकास कार्यों पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि सरकार ने वर्ष 2024 तक हर घर नल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. श्रीकांत त्यागी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी को स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ श्रीकांत त्यागी ने ज्वॉइन किया था. वह उन्हीं के साथ वापस चले गए. पार्टी में कोई पद नहीं है, इस तरह के लोगों को पार्टी बर्दाश्त नहीं करती है और न ही कोई सिफारिश करती है.
इसे पढ़ें- आजमगढ़ के बाहुबली पूर्व सांसद उमाकांत यादव को आज कोर्ट सुनाएगी सजा