ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल के बच्चों को आईआईटी मद्रास के शिक्षक पढ़ाएंगे, 100 स्कूल में होगी पढ़ाई - आईआईटी मद्रास के शिक्षक पढ़ाएंगे

वाराणसी में सरकारी स्कूल के बच्चों को आईआईटी मद्रास के शिक्षक पढ़ाएंगे (IT Madras teachers will teach in varanasi). ये प्रोजेक्ट पहले 100 स्कूलों में शुरू किया गया है.

Etv Bharat
वाराणसी में सरकारी स्कूल Government Schools in Varanasi आईआईटी मद्रास के शिक्षक पढ़ाएंगे IT Madras teachers will teach in varanasi
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 6:41 AM IST

वाराणसी: सरकारी स्कूल स्मार्ट होने के साथ शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने में भी कार्यरत है, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके. इसी क्रम में अब बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए एक नई शुरुआत की जा रही है. इस शुरुआत के तहत सरकारी स्कूल में आईआईटी मद्रास के शिक्षक बच्चों को शिक्षा (IT Madras teachers will teach in varanasi) देंगे. जी हां, पहले क्रम में 100 स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया जाएगा.


बता दें कि, आईआईटी मद्रास व बेसिक शिक्षा कार्यालय के बीच प्रोजेक्ट विद्या शक्ति संचालन को लेकर के एक करार किया गया है. इसके तहत आईआईटी मद्रास के शिक्षक सरकारी स्मार्ट स्कूल में ऑनलाइन विद्यार्थियों को शिक्षा देंगे. इसमें बच्चों को गणित, विज्ञान और अंग्रेजी पढ़ायी जाएगी. खास बात यह होगी कि बच्चों की शिक्षा देने के साथ-साथ लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

अब आईआईटी मद्रास के शिक्षक सरकारी स्कूलों में बच्चों को देंगे शिक्षा: इस बारे में बीएसए अरविंद पाठक ने बताया कि, प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों को कान्वेंट स्कूल सरीखा विकसित करने के प्रयास में जुटी हुई है. इसके तहत स्कूलों को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ बेहतर शिक्षा देने का भी प्रयास किया जा रहा है और इसी के तहत अब आईआईटी मद्रास से एक करार हुआ है. इसमें सरकारी स्कूलों के कक्षा से 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को वहां के शिक्षक पढ़ाएंगे. यह सभी क्लासेस स्कूल के समय के बाद संचालित की जाएंगी.

100 लोगों को मिलेगा रोजगार: उन्होंने बताया कि सबसे पहले यह 100 स्कूलों में बतौर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत हर स्कूल में टेक्निकल मदद के लिए एक कोऑर्डिनेटर को भी नियुक्त किया जाएगा. इससे 100 लोगों को रोजगार मिलेगा, जिसका खर्च आईआईटी मद्रास बहन करेगा. उन्होंने बताया कि चयनित स्कूलों में अब तक 70 स्कूल स्मार्ट हो चुके हैं, 30 स्कूलों को स्मार्ट बनाने का कार्य किया जा रहा है. यह काम भी जल्द पूरा हो जाएगा.

वाराणसी: सरकारी स्कूल स्मार्ट होने के साथ शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने में भी कार्यरत है, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके. इसी क्रम में अब बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए एक नई शुरुआत की जा रही है. इस शुरुआत के तहत सरकारी स्कूल में आईआईटी मद्रास के शिक्षक बच्चों को शिक्षा (IT Madras teachers will teach in varanasi) देंगे. जी हां, पहले क्रम में 100 स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया जाएगा.


बता दें कि, आईआईटी मद्रास व बेसिक शिक्षा कार्यालय के बीच प्रोजेक्ट विद्या शक्ति संचालन को लेकर के एक करार किया गया है. इसके तहत आईआईटी मद्रास के शिक्षक सरकारी स्मार्ट स्कूल में ऑनलाइन विद्यार्थियों को शिक्षा देंगे. इसमें बच्चों को गणित, विज्ञान और अंग्रेजी पढ़ायी जाएगी. खास बात यह होगी कि बच्चों की शिक्षा देने के साथ-साथ लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

अब आईआईटी मद्रास के शिक्षक सरकारी स्कूलों में बच्चों को देंगे शिक्षा: इस बारे में बीएसए अरविंद पाठक ने बताया कि, प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों को कान्वेंट स्कूल सरीखा विकसित करने के प्रयास में जुटी हुई है. इसके तहत स्कूलों को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ बेहतर शिक्षा देने का भी प्रयास किया जा रहा है और इसी के तहत अब आईआईटी मद्रास से एक करार हुआ है. इसमें सरकारी स्कूलों के कक्षा से 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को वहां के शिक्षक पढ़ाएंगे. यह सभी क्लासेस स्कूल के समय के बाद संचालित की जाएंगी.

100 लोगों को मिलेगा रोजगार: उन्होंने बताया कि सबसे पहले यह 100 स्कूलों में बतौर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत हर स्कूल में टेक्निकल मदद के लिए एक कोऑर्डिनेटर को भी नियुक्त किया जाएगा. इससे 100 लोगों को रोजगार मिलेगा, जिसका खर्च आईआईटी मद्रास बहन करेगा. उन्होंने बताया कि चयनित स्कूलों में अब तक 70 स्कूल स्मार्ट हो चुके हैं, 30 स्कूलों को स्मार्ट बनाने का कार्य किया जा रहा है. यह काम भी जल्द पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- सरकारी धन से कैसे दी जा रही है धार्मिक शिक्षा, हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.