ETV Bharat / state

वाराणसी एयरपोर्ट पर 'इन लाइन लगेज सिस्टम' का हुआ शुभारंभ - inline baggage screening system news

यूपी के वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को 'इन लाइन लगेज एक्सरे सिस्टम' का शुभारंभ हुआ है. इसके साथ ही वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों को नई सुविधा भी मिलेगी.

in line luggage x-ray system
'इन लाइन लगेज सिस्टम' का शुभारंग.
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 6:08 AM IST

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब यात्रियों को लाइन लगाकर लगेज चेकिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब वाराणसी एयरपोर्ट पर भी मेट्रो एयरपोर्ट की तरह 'इन लाइन लगेज एक्सरे सिस्टम' से लगेज का एक्सरे किया जाएगा.

वाराणसी एयरपोर्ट पर आज से नई व्यवस्था की शुरुआत हुई है. यह व्यवस्था बैगेज स्क्रीनिंग से जुड़ी हुई है. दरअसल, सोमवार से बैगेज स्क्रीनिंग का काम मशीनों के जरिए ऑटोमैटिक तरीके से किया जाएगा. इस सिस्टम को 'इन लाइन लगेज सिस्टम' कहा जाता है.


वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को 'इन लाइन लगेज एक्सरे सिस्टम' को प्रारंभ कर दिया गया. कमिश्नर दीपक अग्रवाल और एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया. इस दौरान एयरपोर्ट, सीआईएसफ और एयरलाइंस के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे.

अभी तक वाराणसी एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को लाइन लगाकर अपने लगेज की जांच करवानी पड़ती थी. इससे यात्रियों का उनका काफी समय लग जाता था. वहीं अब सोमवार से वाराणसी एयरपोर्ट पर 'इन लाइन लगेज एक्सरे सिस्टम' का शुभारंभ किया गया. इससे अब यात्रियों को लगेज जांच कराने में काफी आसानी होगी और समय की भी बचत होगी.

एक घंटे में 1800 लगेज स्कैन किए जाएंगे
अधिकारियों ने बताया कि 'इन लाइन लगेज एक्सरे सिस्टम' के माध्यम से यात्रियों के लगेज की 4 चरणों में जांच की जाएगी. इससे एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी काफी मजबूत हो जाएगी. इस मशीन से एक घंटे में 1800 लगेज स्कैन किए जाएंगे.

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब यात्रियों को लाइन लगाकर लगेज चेकिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब वाराणसी एयरपोर्ट पर भी मेट्रो एयरपोर्ट की तरह 'इन लाइन लगेज एक्सरे सिस्टम' से लगेज का एक्सरे किया जाएगा.

वाराणसी एयरपोर्ट पर आज से नई व्यवस्था की शुरुआत हुई है. यह व्यवस्था बैगेज स्क्रीनिंग से जुड़ी हुई है. दरअसल, सोमवार से बैगेज स्क्रीनिंग का काम मशीनों के जरिए ऑटोमैटिक तरीके से किया जाएगा. इस सिस्टम को 'इन लाइन लगेज सिस्टम' कहा जाता है.


वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को 'इन लाइन लगेज एक्सरे सिस्टम' को प्रारंभ कर दिया गया. कमिश्नर दीपक अग्रवाल और एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया. इस दौरान एयरपोर्ट, सीआईएसफ और एयरलाइंस के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे.

अभी तक वाराणसी एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को लाइन लगाकर अपने लगेज की जांच करवानी पड़ती थी. इससे यात्रियों का उनका काफी समय लग जाता था. वहीं अब सोमवार से वाराणसी एयरपोर्ट पर 'इन लाइन लगेज एक्सरे सिस्टम' का शुभारंभ किया गया. इससे अब यात्रियों को लगेज जांच कराने में काफी आसानी होगी और समय की भी बचत होगी.

एक घंटे में 1800 लगेज स्कैन किए जाएंगे
अधिकारियों ने बताया कि 'इन लाइन लगेज एक्सरे सिस्टम' के माध्यम से यात्रियों के लगेज की 4 चरणों में जांच की जाएगी. इससे एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी काफी मजबूत हो जाएगी. इस मशीन से एक घंटे में 1800 लगेज स्कैन किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.