ETV Bharat / state

सुभासपा प्रत्याशी अरविंद राजभर के नामांकन के दौरान अभद्रता, वीडियो फुटेज जांच रही पुलिस

शिवपुरी विधानसभा से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अरविंद राजभर के नामांकन के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. घटना को लेकर कचहरी चौकी प्रभारी विनोद कुमार मिश्र मंगलवार को कैंट थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा कराया.

etv bharat
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 5:45 PM IST

वाराणसी: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अरविंद राजभर के नामांकन के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इससे कचहरी परिसर में हंगामा हो गया. डॉ. अरविंद राजभर विधानसभा सीट शिवपुरी से नामांकन करने पहुंचे थे. हंगामे की सूचना पर पहुंचे कचहरी चौकी प्रभारी विनोद कुमार मिश्र की तहरीर पर मंगलवार को कैंट थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

चौकी प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने तहरीर देते हुए बताया कि नामांकन करने के बाद डॉ. अरविंद राजभर अपने पिता सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के साथ कचहरी परिसर से बाहर निकल रहे थे. उसी दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी और आपत्तिजनक टिप्पणी शुरू कर दी। चौकी प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने तहरीर में लिखा है कि अज्ञात लोगों ने पुलिस कमिश्नरेट में लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया. इस घटना की छानबीन कर संज्ञान लिया जाना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी को एमपी एमएलए कोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर दी जमानत, तुरंत रिहा करने का आदेश


वहीं, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि कलेक्ट्रेट में नामांकन के दौरान जो व्यवस्था की गई है. उसमें बैरिकेडिंग से बाहर एक प्रत्याशी के नामांकन के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने नारेबाजी की थी. उसकी वीडियो आज प्राप्त हुई है. वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं, इसी के साथ कुछ और बैरिकेटिंग भी कलेक्ट्रेट में कराई जा रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि अज्ञात लोंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वीडयो के आधार पर जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अरविंद राजभर के नामांकन के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इससे कचहरी परिसर में हंगामा हो गया. डॉ. अरविंद राजभर विधानसभा सीट शिवपुरी से नामांकन करने पहुंचे थे. हंगामे की सूचना पर पहुंचे कचहरी चौकी प्रभारी विनोद कुमार मिश्र की तहरीर पर मंगलवार को कैंट थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

चौकी प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने तहरीर देते हुए बताया कि नामांकन करने के बाद डॉ. अरविंद राजभर अपने पिता सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के साथ कचहरी परिसर से बाहर निकल रहे थे. उसी दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी और आपत्तिजनक टिप्पणी शुरू कर दी। चौकी प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने तहरीर में लिखा है कि अज्ञात लोगों ने पुलिस कमिश्नरेट में लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया. इस घटना की छानबीन कर संज्ञान लिया जाना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी को एमपी एमएलए कोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर दी जमानत, तुरंत रिहा करने का आदेश


वहीं, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि कलेक्ट्रेट में नामांकन के दौरान जो व्यवस्था की गई है. उसमें बैरिकेडिंग से बाहर एक प्रत्याशी के नामांकन के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने नारेबाजी की थी. उसकी वीडियो आज प्राप्त हुई है. वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं, इसी के साथ कुछ और बैरिकेटिंग भी कलेक्ट्रेट में कराई जा रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि अज्ञात लोंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वीडयो के आधार पर जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.