वाराणसी: काशी में भगवान विश्वनाथ के मंदिर विस्तारीकरण के साथ विश्वनाथ धाम का काम काफी तेज गति से चल रहा है. कोरोना काल में यहां पर्यटकों की संख्या काफी कम हो गई है, इस वजह से पर्यटन विभाग के माथे पर शिकन की लकीरें हैं. यहां पर विदेशी टूरिस्ट तो बिल्कुल भी नहीं आ रहे हैं, लेकिन लोकल सैलानियों के आने से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है. इसे लेकर एक तरफ पर्यटन विभाग जहां काशी, मथुरा, प्रयागराज और अयोध्या को लेकर धार्मिक टूर पैकेज बनाने की तैयारी कर रहा है. वहीं काशी से अयोध्या के लिए लोकल टूरिस्ट ऑपरेटर्स के बल पर पर्यटकों को इन दोनों शहरों तक ले जाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है.
पहले से चल रहे हैं पैकेज
इस बारे में पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव का कहना है कि अयोध्या को लेकर पर्यटकों का काफी रुझान है. काशी आने वाले पर्यटक अयोध्या जाना चाह रहे हैं, इसलिए लोकल टूरिस्ट ऑपरेटर्स पहले से ही बनारस से अयोध्या के लिए टूर पैकेजेस ऑपरेट कर रहे हैं. ये पैकेज यह सफल भी हैं. अयोध्या से भी कई लोकल टूरिस्ट ऑपरेटर इस तरह के पैकेज काशी और अयोध्या के लिए दे रहे हैं. इन लोगों से संपर्क कर स्पेशल पैकेज तैयार करने के साथ ही इन्हें हर संभव मदद देने के लिए कहा गया है.
कीर्तिमान श्रीवास्तव का कहना है कि जल्द नए टूर ऑपरेटर्स भी इस ऑफर से जुड़ेंगे और काशी से अयोध्या को लेकर नया टूर पैकेज तैयार किया जाएगा. टूरिस्ट ऑफिसर का कहना है कि सरकारी स्तर पर इस तरह की प्लानिंग जब होगी तब देखा जाएगा, लेकिन अभी फिलहाल लोकल टूरिस्ट ऑपरेटर के साथ मिलकर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काशी और अयोध्या के लिए विशेष टूर पैकेज तैयार कराए जा रहे हैं. पर्यटन अधिकारी का कहना है कि लोकल ऑपरेटर के साथ मिलकर यह दोनों पैकेज बड़े सफल और फायदेमंद साबित होंगे.