वाराणसी: अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर के पास मौजूद ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर भी कोर्ट में फाइलें खुलने लगी थी. 9 जनवरी को ज्ञानवापी मस्जिद के पुरातात्विक सर्वेक्षण को कराए जाने की याचिका पर सुनवाई की जानी थी, लेकिन सुनवाई की अगली तारीख 21 जनवरी को तय कर दी गई है.
21 जनवरी को होगी सुनवाई
दरअसल दिसंबर 2019 में ज्ञानवापी मस्जिद सहित विश्वनाथ मंदिर परिसर के पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने की अपील की गई थी. यह अपील सिविल जज( सीनियर डिवीजन-फास्ट ट्रैक कोर्ट) की अदालत में हिंदू पक्षकार पंडित सोमनाथ व्यास ने की थी. इस अपील पर 9 जनवरी को सुनवाई होनी थी, लेकिन मुस्लिम पक्ष के वकील के बीमार होने के चलते सुनवाई नहीं हो पाई. कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 21 जनवरी दी है.
इसे भी पढ़ें- युवा वैज्ञानिक ने बनाई वूमेन सेफ्टी लिपिस्टिक गन, जानिए खासियत
पंडित सोमनाथ व्यास ने दायर की थी याचिका
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में ज्ञानवापी मस्जिद भी स्थित है. इसका मुकदमा 1991 से स्थानीय अदालत में चल रहा है. 1991 में दायर मुकदमे में यह मांग की गई थी कि मस्जिद, ज्योतिर्लिंग विश्वेश्वर मंदिर का ही एक अंश हैं, जहां हिंदू को पूजा-पाठ, दर्शन का अधिकार है. कोर्ट से यह मांग प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वर के पक्षकार पंडित सोमनाथ व्यास और अन्य ने दायर की थी. मुकदमे में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद तथा अन्य विपक्षी भी हैं.