वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को बैंकॉक से इंडिगो एयरलाइंस के विमान द्वारा वाराणसी पहुंचे एक पुरुष औरमहिला यात्री के पास से अवैध सोना बरामद किया गया.सोने की कीमत 20 लाख से कम होने के चलते सोना जब्त करकेआवश्यक कार्रवाईके बाद दोनों को छोड़ दिया गया.
दरअसल लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर कोइंडिगो एयरलाइंस का विमान 6E98 बैंकॉक से वाराणसी पहुंचा.विमान से वाराणसी पहुंचने वाले यात्रियों की कस्टम जांच की जा रही थी. इसी दौरानकस्टम के अधिकारियों को दिल्ली निवासी सीमा सिंह नामक महिला के चलने का तरीका देखकर शंका हुई. उसके बादअधिकारियों नेउससे कड़ाई से पूछताछ की,लेकिन महिला ने कुछ भी नहीं बताया.
बाद में महिला सुरक्षाकर्मी ने कमरे में ले जाकर जांच की तो उसके गुप्तांग से 399 ग्राम सोना मिला, जिसकी कीमत 13,02,957 रुपयेबताईगई.कस्टम अधिकारियों ने सोना जब्त करके महिला से पूछताछ की. वहीं इसी विमान से वाराणसी पहुंचे बिहार निवासी अनिल साव नामक यात्री के पास सेभी सोना बरामद हुआ. अनिल साव ने महिलाओं के कपड़ों को ही सोने के तारों से सिलाई करवा के लाया था. उसके पास140 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 4,98,780 रुपयेबताईगई.
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि यात्री के पास से मिले सोने की कीमत 20 लाख से कम है.ऐसे में सोना जब्त करकेआवश्यक कार्रवाई करते हुए उनको छोड़ दिया गया. बता दें कि पिछले माह भी आधा दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा गया था, जिनके पास से सोना बरामद हुआ था.बैंकॉक और शारजाह से वाराणसी के बीच सोने के तस्कर सक्रिय नजर आ रहे हैं.