वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने जीवित रहते हुए ही अपने चित्र पर फूल-माला चढ़ाकर अनोखा विरोध जताया है. उन्होंने एक वीडियो जारी किया है. इसमें वह लोगों को संदेश देते हुए कह रहे हैं कि अगर ऐसा ही रहा, तो हम सब एक फोटो फ्रेम में नजर आएंगे. उन्होंने पीएम मोदी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर की संख्या में इजाफा करने की मांग की है.
पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में सरकार की योजनाएं और कोविड-19 से लड़ने की तैयारी केवल कागजों में ही दिख रही है. यही वजह है कि लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश है.
पूर्व सपा पार्षद ने लगाए बड़े आरोप
रविकांत विश्वकर्मा ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन होकर अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं किसी को आहत नहीं करना चाहता हूं. मैं बस सरकार और अपने प्रशासन को जगाना चाहता हूं कि अगर इसी तरह ऑक्सीजन और बेड नहीं मिलेगा, तो लोगों की मौतें होंगी. यही स्थिति रही तो हम कुछ दिन में अपने घरों की दीवार पर टंगे फोटो फ्रेम में मिलेंगे. अभी भी समय है, सब जग जाएं.
पूर्व पार्षद ने बताया कि लोग बहुत डरे हुए हैं. उनको कोई भी बीमारी हो रही है, तो वह खुद को मरा महसूस कर रहे हैं. स्वास्थ्य कि इस तरह का हाल देखकर लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. अपने जनप्रतिनिधि को याद कर रहे हैं.
ज्ञान नहीं, ध्यान देने की जरूरत
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे प्रतिनिधि दिन में लाखों लोगों की भीड़ में रैलियां करते हैं. रात होते ही सोशल डिस्टेंसिंग की बात करने लगते हैं. उनका कहना है कि हम अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री से कहना चाहेंगे कि इस समय देश में ज्ञान नहीं, बल्कि ध्यान देने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी, दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट हो रहे मरीज