ETV Bharat / state

वाराणसी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पहली बार महिला IPS की तैनाती - वाराणसी में पहली महिला IPS की तैनाती

वाराणसी में महिला अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए पहली बार एक महिला आईपीएस की नियुक्ति की गई है. काशी की पहली अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध आरती सिंह से ईटीवी ने खास बातचीत की है.

अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध आरती सिंह
अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध आरती सिंह
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 8:20 AM IST

वाराणसी: पीएम मोदी के संससदीय क्षेत्र वाराणसी में कानून-व्यवस्था की स्थिति को दुरुस्त करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले यहां पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया. इसके बाद अब काशी में महिलाओं की सुरक्षा और उनके खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए शासन ने यहां एडीसीपी महिला सुरक्षा के नाम से एक अलग पद सृजित कर आईपीएस आरती सिंह को यहां तैनात किया है. ऐसे में जिले में पहली बार महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक महिला आईपीएस अधिकारी की तैनाती की गई है. जिससे काशी में महिलाओं को भयमुक्त माहौल मिल सके और वह अपनी समस्याओं को बिना डरे कह सके. ईटीवी भारत की टीम ने वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात पहली महिला आईपीएस आरती सिंह से खासबात चीत की देखिए हमारी ये रिपोर्ट.

'महिला सुरक्षा है प्राथमिकता'
ईटीवी भारत से बातचीत में वाराणसी की पहली अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध आरती सिंह ने बताया कि कमिश्नरेट में महिला अपराध को लेकर मेरी पहली नियुक्ति की गई है. मेरी प्राथमिकता है कि मैं महिलाओं को सुरक्षित रखूं. उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. समय-समय पर चेकिंग व सघन अभियान चलाकर के महिला सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा रहा है.

अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध आरती सिंह
'विभिन्न कार्यक्रमों के तहत किया जाएगा जागरूक'
उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा संगोष्ठी, पोस्टर के साथ-साथ तमाम तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा. यह कवायद पहले ही शुरू हो गई होती, लेकिन कोरोना काल की वजह से इन प्रक्रियाओं को थोड़े वक्त के लिए रोक दिया गया है. स्थिति सामान्य होने पर स्कूलों में गांव में अन्य स्थानों पर जाकर के महिलाओं को जागरूक किया जाएगा. इससे वह अपने अधिकारों को समझ सकें और अपने खिलाफ होने वाले अन्याय के विरुद्ध आवाज उठा सकें.
'महिलाओं के लिए तैयार करना है पुलिस फ्रेंडली माहौल'
उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट में इस पद को नियुक्त करने के पीछे एक मंशा थी. एक महिला अन्य महिलाओं की बातों को बेहतर तरीके से समझ सकती है और मेरी यह प्राथमिकता में शामिल है. मैं महिलाओं के लिए पुलिस फ्रेंडली माहौल तैयार कर सकूं क्योंकि थाना, चौकी पर जाकर वह अपनी बातों को खुल कर नहीं रख पाती हैं. ऐसे में वो यहां आकर अपनी समस्या बता सकती हैं और उसका निराकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीते 1 महीने में इसका सकारात्मक परिवर्तन भी देखने को मिला है. महिलाएं आ रही हैं और बेखौफ होकर अपनी बातें कह रही हैं. वह फोन के माध्यम से या फिर एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी बातें बता रही हैं. उसका निराकरण किया जा रहा है हमें उम्मीद है कि भविष्य में और सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें:काशी में प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने गाया गाना, आप भी सुनिए...

उन्होंने जनपद की सभी महिलाओं से अपील भी की कि यदि उनके साथ किसी भी तरह का कोई दुर्व्यवहार किया जाता है या उन्हें प्रताड़ित किया जाता है तो वह उसके खिलाफ बेखौफ होकर के आवाज उठायें. वाराणसी पुलिस प्रशासन उनके साथ है. उन्होंने कहा कि वह डायल 112 है या स्वयं पुलिस प्रशासन के नंबर पर फोन करके अपनी समस्या बता सकती हैं और तुरंत उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा.

वाराणसी: पीएम मोदी के संससदीय क्षेत्र वाराणसी में कानून-व्यवस्था की स्थिति को दुरुस्त करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले यहां पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया. इसके बाद अब काशी में महिलाओं की सुरक्षा और उनके खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए शासन ने यहां एडीसीपी महिला सुरक्षा के नाम से एक अलग पद सृजित कर आईपीएस आरती सिंह को यहां तैनात किया है. ऐसे में जिले में पहली बार महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक महिला आईपीएस अधिकारी की तैनाती की गई है. जिससे काशी में महिलाओं को भयमुक्त माहौल मिल सके और वह अपनी समस्याओं को बिना डरे कह सके. ईटीवी भारत की टीम ने वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात पहली महिला आईपीएस आरती सिंह से खासबात चीत की देखिए हमारी ये रिपोर्ट.

'महिला सुरक्षा है प्राथमिकता'
ईटीवी भारत से बातचीत में वाराणसी की पहली अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध आरती सिंह ने बताया कि कमिश्नरेट में महिला अपराध को लेकर मेरी पहली नियुक्ति की गई है. मेरी प्राथमिकता है कि मैं महिलाओं को सुरक्षित रखूं. उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. समय-समय पर चेकिंग व सघन अभियान चलाकर के महिला सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा रहा है.

अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध आरती सिंह
'विभिन्न कार्यक्रमों के तहत किया जाएगा जागरूक'
उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा संगोष्ठी, पोस्टर के साथ-साथ तमाम तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा. यह कवायद पहले ही शुरू हो गई होती, लेकिन कोरोना काल की वजह से इन प्रक्रियाओं को थोड़े वक्त के लिए रोक दिया गया है. स्थिति सामान्य होने पर स्कूलों में गांव में अन्य स्थानों पर जाकर के महिलाओं को जागरूक किया जाएगा. इससे वह अपने अधिकारों को समझ सकें और अपने खिलाफ होने वाले अन्याय के विरुद्ध आवाज उठा सकें.
'महिलाओं के लिए तैयार करना है पुलिस फ्रेंडली माहौल'
उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट में इस पद को नियुक्त करने के पीछे एक मंशा थी. एक महिला अन्य महिलाओं की बातों को बेहतर तरीके से समझ सकती है और मेरी यह प्राथमिकता में शामिल है. मैं महिलाओं के लिए पुलिस फ्रेंडली माहौल तैयार कर सकूं क्योंकि थाना, चौकी पर जाकर वह अपनी बातों को खुल कर नहीं रख पाती हैं. ऐसे में वो यहां आकर अपनी समस्या बता सकती हैं और उसका निराकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीते 1 महीने में इसका सकारात्मक परिवर्तन भी देखने को मिला है. महिलाएं आ रही हैं और बेखौफ होकर अपनी बातें कह रही हैं. वह फोन के माध्यम से या फिर एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी बातें बता रही हैं. उसका निराकरण किया जा रहा है हमें उम्मीद है कि भविष्य में और सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें:काशी में प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने गाया गाना, आप भी सुनिए...

उन्होंने जनपद की सभी महिलाओं से अपील भी की कि यदि उनके साथ किसी भी तरह का कोई दुर्व्यवहार किया जाता है या उन्हें प्रताड़ित किया जाता है तो वह उसके खिलाफ बेखौफ होकर के आवाज उठायें. वाराणसी पुलिस प्रशासन उनके साथ है. उन्होंने कहा कि वह डायल 112 है या स्वयं पुलिस प्रशासन के नंबर पर फोन करके अपनी समस्या बता सकती हैं और तुरंत उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.