ETV Bharat / state

बीएचयू के सर्जरी वार्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कोई जनहानि नहीं

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय के सर्जरी वार्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे चारो तरफ धुआं फैल गया. अस्पताल परिसर में मौजूद फायर ब्रिगेड इंस्ट्रूमेंट से आग पर तुरंत काबू पाया गया.

बीएचयू के सर्जरी वार्ड में लगी आग
बीएचयू के सर्जरी वार्ड में लगी आग
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 5:55 PM IST

वाराणसी: पूर्वांचल का एम्स (AIIMS) कहा जाने वाला काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के सर्जरी वार्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. चारों तरफ धुआं फैल गया. आनन-फानन में वार्ड के मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. जानकारी के मुताबिक ऑक्सीजन पैनल में शार्ट सर्किट से आग लगी थी. राहत की बात यह थी कि अस्पताल परिसर में मौजूद फायर ब्रिगेड इंस्ट्रूमेंट से पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों के की मदद से आग पर काबू पाया गया.

बड़ी घटना हो सकती थी

बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में 1 दिन की ओपीडी में लगभग 8000 लोग डॉक्टर से परामर्श लेते हैं. ऐसे में पूर्वांचल, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, नेपाल तक के मरीज यहां पर आते हैं. ऐसे में अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी.

इसे भी पढ़ें- शार्ट सर्किट से रेलवे स्टेशन पर लगी आग..मचा हड़कंप, देखें वीडियो..

ऑक्सीजन पैनल में हुआ था शार्ट सर्किट

प्रोफेसर केके गुप्ता ने बताया हमारे सर्जरी वार्ड की ओटी चल रही थी. ऑक्सीजन पैनल होता है, जिसमें इलेक्ट्रिक और मदर ऑक्सीजन की सप्लाई होती है. उसी में कहीं शार्ट सर्किट हुआ, जिसकी वजह से आग लगी. अस्पताल में मौजूद फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया गया. सभी मरीज और स्टाफ को सिक्योर कर लिया गया है. किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. केके गुप्ता ने बताया हम लोग इसका बैकअप तैयार कर रहे हैं. जिस पेशेंट की ओटी थी उसे अलग वार्ड में शिफ्ट करके उसका ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया. इस सेक्टर को फिलहाल बंद कर दिया गया है, कुछ दिन में इसका रिनोवेशन करा कर चालू कर देंगे. नुकसान की बात करें तो हमारा एक ऑक्सीजन पैनल पूरी तरह जल गया है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है.

कोई हताहत नहीं

फायर ऑफिसर राधेश्याम सिंह ने बचाया बीएचयू की ओटी में ऑक्सीजन पैनल में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी. जिसकी वजह से पूरे वार्ड में धुआं फैल गया, किसी भी प्रकार से कोई हताहत और कोई घटना नहीं हुई है, सब लोग सकुशल हैं. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी.

वाराणसी: पूर्वांचल का एम्स (AIIMS) कहा जाने वाला काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के सर्जरी वार्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. चारों तरफ धुआं फैल गया. आनन-फानन में वार्ड के मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. जानकारी के मुताबिक ऑक्सीजन पैनल में शार्ट सर्किट से आग लगी थी. राहत की बात यह थी कि अस्पताल परिसर में मौजूद फायर ब्रिगेड इंस्ट्रूमेंट से पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों के की मदद से आग पर काबू पाया गया.

बड़ी घटना हो सकती थी

बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में 1 दिन की ओपीडी में लगभग 8000 लोग डॉक्टर से परामर्श लेते हैं. ऐसे में पूर्वांचल, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, नेपाल तक के मरीज यहां पर आते हैं. ऐसे में अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी.

इसे भी पढ़ें- शार्ट सर्किट से रेलवे स्टेशन पर लगी आग..मचा हड़कंप, देखें वीडियो..

ऑक्सीजन पैनल में हुआ था शार्ट सर्किट

प्रोफेसर केके गुप्ता ने बताया हमारे सर्जरी वार्ड की ओटी चल रही थी. ऑक्सीजन पैनल होता है, जिसमें इलेक्ट्रिक और मदर ऑक्सीजन की सप्लाई होती है. उसी में कहीं शार्ट सर्किट हुआ, जिसकी वजह से आग लगी. अस्पताल में मौजूद फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया गया. सभी मरीज और स्टाफ को सिक्योर कर लिया गया है. किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. केके गुप्ता ने बताया हम लोग इसका बैकअप तैयार कर रहे हैं. जिस पेशेंट की ओटी थी उसे अलग वार्ड में शिफ्ट करके उसका ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया. इस सेक्टर को फिलहाल बंद कर दिया गया है, कुछ दिन में इसका रिनोवेशन करा कर चालू कर देंगे. नुकसान की बात करें तो हमारा एक ऑक्सीजन पैनल पूरी तरह जल गया है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है.

कोई हताहत नहीं

फायर ऑफिसर राधेश्याम सिंह ने बचाया बीएचयू की ओटी में ऑक्सीजन पैनल में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी. जिसकी वजह से पूरे वार्ड में धुआं फैल गया, किसी भी प्रकार से कोई हताहत और कोई घटना नहीं हुई है, सब लोग सकुशल हैं. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.