वाराणसीः जानवरों और इंसानों में प्रेम के कई किस्से आपने सुने होंगे. मगर वाराणसी के जैतपुरा थाने में ऐसी रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसे आप सुनकर हैरत में पड़ जाएंगे. जी हां वाराणसी में एक परिवार ने तोते के गायब होने के बाद थाने में गुमशुदगी की FIR दर्ज कराई है. वहीं परिवार के लोग हर गली-हर चौराहे पर पोस्टर लगाकर उसे खोज रहे हैं. पोस्टर पर तोता खोज के देने वाले को 5100 रुपये इनाम देने की बात भी लिखी है.
शुक्रवार को डेढ़ साल का तोता घर से कहीं उड़कर चला गया. फिर क्या था तभी से पांच सदस्यों का यह परिवार अपने तोते के गम में गमगीन हो गया है. यहां तक कि खाना-पीना भी गले से नहीं उतर रहा है. तोते को खोजने के लिए पुलिस से भी मदद मांगी है. इतना ही नहीं परिवार के बच्चों ने सोशल मीडिया पर मिठ्ठू की फोटो डालकर, उसको तलाशने में लगे हुए हैं.
पढ़ें- वाराणसी: पीएम मोदी की इलेक्ट्रॉनिक चाक अब दे रही कुम्हारों को शॉक