ETV Bharat / state

खो गया तोता, FIR दर्ज, ढूंढने वाले को 5100 का इनाम - तोता गुम होने पर इनाम घोषणा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तोता मालिक ने तोते के खो जाने पर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही गलियों और चौराहों पर गुमशुदा का पोस्टर चिपका कर तोते को ढूंढ रहे हैं. परिवार वालों का कहना है कि जो कोई तोते को ढूंढ कर लाएगा. उसे 5100 रुपये बतौर इनाम दिया जाएगा.

गुमशुदा तोता.
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 9:54 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 10:03 PM IST

वाराणसीः जानवरों और इंसानों में प्रेम के कई किस्से आपने सुने होंगे. मगर वाराणसी के जैतपुरा थाने में ऐसी रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसे आप सुनकर हैरत में पड़ जाएंगे. जी हां वाराणसी में एक परिवार ने तोते के गायब होने के बाद थाने में गुमशुदगी की FIR दर्ज कराई है. वहीं परिवार के लोग हर गली-हर चौराहे पर पोस्टर लगाकर उसे खोज रहे हैं. पोस्टर पर तोता खोज के देने वाले को 5100 रुपये इनाम देने की बात भी लिखी है.

गुमशुदा तोते के लिए इनाम की घोषणा.

शुक्रवार को डेढ़ साल का तोता घर से कहीं उड़कर चला गया. फिर क्या था तभी से पांच सदस्यों का यह परिवार अपने तोते के गम में गमगीन हो गया है. यहां तक कि खाना-पीना भी गले से नहीं उतर रहा है. तोते को खोजने के लिए पुलिस से भी मदद मांगी है. इतना ही नहीं परिवार के बच्चों ने सोशल मीडिया पर मिठ्ठू की फोटो डालकर, उसको तलाशने में लगे हुए हैं.

पढ़ें- वाराणसी: पीएम मोदी की इलेक्ट्रॉनिक चाक अब दे रही कुम्हारों को शॉक

वाराणसीः जानवरों और इंसानों में प्रेम के कई किस्से आपने सुने होंगे. मगर वाराणसी के जैतपुरा थाने में ऐसी रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसे आप सुनकर हैरत में पड़ जाएंगे. जी हां वाराणसी में एक परिवार ने तोते के गायब होने के बाद थाने में गुमशुदगी की FIR दर्ज कराई है. वहीं परिवार के लोग हर गली-हर चौराहे पर पोस्टर लगाकर उसे खोज रहे हैं. पोस्टर पर तोता खोज के देने वाले को 5100 रुपये इनाम देने की बात भी लिखी है.

गुमशुदा तोते के लिए इनाम की घोषणा.

शुक्रवार को डेढ़ साल का तोता घर से कहीं उड़कर चला गया. फिर क्या था तभी से पांच सदस्यों का यह परिवार अपने तोते के गम में गमगीन हो गया है. यहां तक कि खाना-पीना भी गले से नहीं उतर रहा है. तोते को खोजने के लिए पुलिस से भी मदद मांगी है. इतना ही नहीं परिवार के बच्चों ने सोशल मीडिया पर मिठ्ठू की फोटो डालकर, उसको तलाशने में लगे हुए हैं.

पढ़ें- वाराणसी: पीएम मोदी की इलेक्ट्रॉनिक चाक अब दे रही कुम्हारों को शॉक

Intro:एंकर: जानवरों और इंसानों में प्रेम के कई किस्से आपने सुने होंगे मगर वाराणसी के जैतपुर थाने में एक ऐसी रिपोर्ट दर्ज की गई है जिसे आप सुनकर हैरत में पड़ जाएंगे क्योंकि एक तोते के गायब होने के बाद परिवार के लोगों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज की है और परिवार वालों ने तोते को खोज कर देने वाले को इनाम की भी बात कही है वहीं परिवार के लोगों का कहना है कि परिवार का ही सदस्य था वह तो था जिसे हम खो जाने के बाद परिवार वाले बेहद ही परेशान हैं और हर गली हर चौराहे पर पोस्टर लगाकर उसे खोजे जाने का काम कर रहे हैं।





Body:वीओ: दरअसल आपने गुम हुए इंसान को ढूंढकर लाने पर इनाम का इस्तीहार तो आपने बहुत देखा होगा, लेकिन वाराणसी में एक ऐसा भी परिवार है जो पिछले कुछ दिनों से अपने लापता तोते को वापस पाने के लिए न केवल काशी की गलियों में भटक रहा है, बल्कि तोते पर 51 सौ रूपए का ईनाम भी रखकर जगह जगह पैंफलेट और इस्तीहार चस्पा कर रहा हैं।जब इससे भी बात नहीं बनी तो परिवार ने  थाने में जाकर गुमशुदगी का रिपोर्ट भी दर्ज करवा दिया है।  
Conclusion:वीओ: वही आपको बता दे बीते शुक्रवार के दिन इनका लगभग डेढ साल का तोता मिठ्ठू घर से कहीं उड़कर चला गया। फिर क्या था तभी से पांच सदस्यों का ये परिवार अपने तोते के गम में परेशान हो गया है। यहां तक कि खाना पीना भी गले से नहीं उतर रहा है। तोते को खोजने के लिए पुलिस से भी मदद मांगी है। इतना ही नहीं परिवार के बच्चों ने सोशल मीडिया पर मिठ्ठू की फोटो डालकर भी उसको तलाशने में लगे हुए हैं।

बाइट - अरविंद कुमार- तोते के मालिक

अमित दत्ता वाराणसी
8299457899
Last Updated : Oct 23, 2019, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.