ETV Bharat / state

वाराणसी: इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल - surya hospital in varanasi

वाराणसी जिले के सिगरा थाना क्षेत्र में स्थित सूर्या हॉस्पिटल में मरीज की मौत हो जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मृतक के शव के साथ खड़े परिजन.
मृतक के शव के साथ खड़े परिजन.
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 4:55 PM IST

वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज इलाके में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो जाने पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान परिजन अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही धरने पर बैठ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया और तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई.

दरअसल, सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज में स्थित सूर्या हॉस्पिटल में लोहता थाना क्षेत्र के रहने वाले सुधीर सिंह को कान के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था. सुधीर के कान का ऑपरेशन लगभग तीन घंटे चला. ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा. चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन देर रात सुधीर की हालात बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया गया.

मृतक युवक सुधीर (फाइल फोटो).
मृतक युवक सुधीर (फाइल फोटो).

मृतक सुधीर के परिजन अजित कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि जब हमने शनिवार सुबह आईसीयू में जाकर देखा तो वहां मौजूद नर्स और स्टॉफ मरीज की देखरेख के बजाए आराम से सो रहे थे. जब इसकी शिकायत की गई तो कोई सुनने वाला नहीं था. वहीं शनिवार दोपहर यहां के डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि मरीज की मौत हो गई है.

वहीं मरीज सुधीर की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. साथ ही डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ को सामने लाने की मांग करने लगे. मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने आरोप लगया कि अस्पताल प्रशासन की अनदेखी की वजह से मरीज की मौत हुई है. वहीं हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिगरा थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया है की परिजनों के द्वारा तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.

वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज इलाके में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो जाने पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान परिजन अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही धरने पर बैठ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया और तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई.

दरअसल, सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज में स्थित सूर्या हॉस्पिटल में लोहता थाना क्षेत्र के रहने वाले सुधीर सिंह को कान के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था. सुधीर के कान का ऑपरेशन लगभग तीन घंटे चला. ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा. चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन देर रात सुधीर की हालात बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया गया.

मृतक युवक सुधीर (फाइल फोटो).
मृतक युवक सुधीर (फाइल फोटो).

मृतक सुधीर के परिजन अजित कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि जब हमने शनिवार सुबह आईसीयू में जाकर देखा तो वहां मौजूद नर्स और स्टॉफ मरीज की देखरेख के बजाए आराम से सो रहे थे. जब इसकी शिकायत की गई तो कोई सुनने वाला नहीं था. वहीं शनिवार दोपहर यहां के डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि मरीज की मौत हो गई है.

वहीं मरीज सुधीर की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. साथ ही डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ को सामने लाने की मांग करने लगे. मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने आरोप लगया कि अस्पताल प्रशासन की अनदेखी की वजह से मरीज की मौत हुई है. वहीं हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिगरा थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया है की परिजनों के द्वारा तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.