वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज इलाके में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो जाने पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान परिजन अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही धरने पर बैठ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया और तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई.
दरअसल, सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज में स्थित सूर्या हॉस्पिटल में लोहता थाना क्षेत्र के रहने वाले सुधीर सिंह को कान के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था. सुधीर के कान का ऑपरेशन लगभग तीन घंटे चला. ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा. चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन देर रात सुधीर की हालात बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया गया.
मृतक सुधीर के परिजन अजित कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि जब हमने शनिवार सुबह आईसीयू में जाकर देखा तो वहां मौजूद नर्स और स्टॉफ मरीज की देखरेख के बजाए आराम से सो रहे थे. जब इसकी शिकायत की गई तो कोई सुनने वाला नहीं था. वहीं शनिवार दोपहर यहां के डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि मरीज की मौत हो गई है.
वहीं मरीज सुधीर की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. साथ ही डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ को सामने लाने की मांग करने लगे. मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने आरोप लगया कि अस्पताल प्रशासन की अनदेखी की वजह से मरीज की मौत हुई है. वहीं हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिगरा थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया है की परिजनों के द्वारा तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.