चंदौली : डीडीयू जंक्शन पर रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई जब जोगबनी से आनंद बिहार जा रहे 04069 कोविड स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के दानापुर में हंगामे के बावजूद यहां ट्रेन की एसी ठीक नहीं की गयी. ट्रेन को आगे बढ़ा दिया गया. इससे यात्रियों में खासा आक्रोश देखने को मिला. इस दौरान कई यात्रियों की तबियत भी बिगड़ गई.
दरअसल, बुधवार को जोगबनी-आनद बिहार स्पेशल ट्रेन दानापुर स्टेशन पहुंची. यहां B2 कोच के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. एसी खराब होने के बाद कोच के सभी यात्री गर्मी से परेशान थे. आक्रोशित यात्रियों ने इस दौरान ट्रेन के B2 कोच के कई शीशे भी निकाल दिए ताकि उन्हें राहत मिल सके. घंटेभर चले हंगामे के बावजूद बिना एसी ठीक किए ही उसे आगे के लिए रवाना कर दिया गया.
रेलवे की अनदेखी यहीं नहीं रुकी. दानापुर स्टेशन से जब ट्रेन रवाना हुई तो डीडीयू जंक्शन पर बजाय टेक्निकल टीम की तैनाती के वहां जीआरपी और आरपीरफ की टीम अलर्ट कर दी गयी. ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों की नाराजगी एक बार फिर देखने को मिली. इस नाराजगी को ध्यान में रखते हुए पहले से चौकन्नी सुरक्षा एजेंसियों ने सभी यात्रियों को समझाकर बिना समस्या के निस्तारण के ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया.
यह भी पढ़ें : महंत रामेश्वर पुरी अस्पताल में भर्ती, सीएम योगी ने फोन पर जाना हाल
यह कोई पहला मामला नहीं है जब स्टेशनों पर इस तरह का हंगामा देखने को मिला है. गर्मियों के दिनों में डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों के हंगामे की तश्वीरें अक्सर सामने आ जाती हैं. कभी एसी खराबी होने को लेकर तो कभी पानी की समस्या को लेकर यात्री हलकान दिखाई देते हैं. हद तो तब हो जाती है जब अधिक पैसे खर्च करने के बावजूद उन्हें यात्री सुविधाएं नहीं मिल पाती. जिम्मेदार रेल अधिकारी और विभाग समस्याओं को दूर करने की बजाय उसे टालने का प्रयास करते रहते हैं.
वहीं, इस बाबत डीडीयू रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि ट्रेन की एसी कोच खराब होने की सूचना के बाद इसे टेक्निकल स्टाफ ने ठीक करने का प्रयास करते हुए ट्रेन को आगे रवाना किया. ट्रेन बिलंबित न हो, इसके लिए एसी स्कॉर्ट को निर्देश दिया गया कि वे नजर बनाए रखे और एसी सुचारू रूप से संचालित होने की स्थिति में सीसे को दोबारा लगाया जाय.
यात्रियों को समझा-बुझाकर किया गया रवाना
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि जोगबनी ट्रेन के B2 कोच का एसी खराब था. कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि यात्री हंगामा कर रहे हैं. डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद यात्रियों को समझा-बुझाकर आगे रवाना किया.