वाराणसी: शुक्रवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में गंगा घाट के प्रतिबंधित एरिया पर अचानक से उड़ते ड्रोन को देखकर लोग अचंभित हो गए. विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के दौरान लोगों ने उड़ता हुआ ड्रोन देखा. बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से पूरे शहर में बिना अनुमति के ड्रोन पर प्रतिबंध लगाया गया है वहीं गंगा घाटों पर बाकायदा ड्रोन पर प्रतिबंध की नोटिस चस्पा की गई है.
देव दीपावली के पूर्व से ही लगा है प्रतिबंध
बता दें कि दशाश्वमेध घाट पर देव दीपावली के पहले से ड्रोन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके लिए वाराणसी पुलिस अधीक्षक सुरक्षा की ओर से बाकायदा जगह-जगह नोटिस चस्पा की गई है. नोटिस के मुताबिक, घाट एरिया पर किसी को भी ड्रोन उड़ाने या उड़ाने में मदद करने पर रोक लगायी गई है. इसके अलावा नाविकों को भी नोटिस जारी की गई कि वो अपनी नाव से किसी को भी ड्रोन उड़ाने नही देंगें. कोई अगर ऐसा करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की हिदायत दी गयी है.
इन एरिया में लगा है प्रतिबन्ध
सुरक्षा की दृष्टि से वैसे तो पूरे शहर में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है और ड्रोन उड़ाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेने की बात कही गयी है, लेकिन कुछ विशेष जगहों पर ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. इनमें काशी विश्वनाथ मंदिर, रोडवेज एरिया के साथ यलो जोन और गंगा घाटों पर बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना गैर कानूनी कृत्य है. इसके अलावा समस्त होटलों और गेस्ट हाउसों के क्षेत्रों में भी ड्रोन पर प्रतिबंध है.