चंदौली : जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर रेल प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. इसी क्रम में शुक्रवार को डीआरएम ऑफिस में रेलकर्मियों के मास्क न पहनने पर 22 रेलकर्मियों को आधे दिन की छूट्टी पर घर भेज दिया गया. इससे रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया.
बिना मास्क डीआरएम बिल्डिंग में प्रवेश वर्जित
इस दौरान डीआरएम राजेश पांडेय ने चेतावनी दी कि बिना मास्क डीआरएम आफिस में प्रवेश करना वर्जित है. मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोरोना के चलते लगातार रेलकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को बिना मास्क पहने अंदर प्रवेश पर रोक है.
यह भी पढ़ें : बिना मास्क रेल परिसर में जाने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना
डीआरएम ने गठित की थी जांच टीम
आफिस में बैठकर रेलकर्मी और अधिकारी बिना मास्क लगाए काम कर रहे हैं. इसे देखते हुए डीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने जांच टीम गठित की है. सीनियर डीपीओ, सीनियर डीएमई, सीनियर डीओएम, सीनियर डीसीएम और डीसीएम की टीम ने मंडल के कार्यालयों का निरीक्षण किया.
दोबारा लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
इस दौरान 22 रेलकर्मी बिना मास्क लगाए मिले. जुर्माना के तौर पर इनको आधे दिन की छूट्टी देकर घर भेज दिया गया. साथ ही चेतावनी दी गई कि आगे से और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इससे डीआरएम आफिस में खलबली मच गई है.