वाराणसीः राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की वाराणसी और गोरखपुर यूनिट ने कस्टम विभाग ने छापेमारी कर गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है. गांजे की कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है. बीते दिन पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर छापेमारी की गई है. टीम ने गांजे के साथ 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
कंटेनर से 17 क्विंटल गांजा बरामद
डीआरआई वाराणसी और गोरखपुर के साथ कस्टम वाराणसी की टीम ने बीते दिन 38.5 कुंटल गांजे की तस्करी में गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के बाद डाफी टोल प्लाजा पर एक कंटेनर को रोका. तलाशी लेने के बाद कंटेरन से लगभग 17 क्विंटल गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये है.
दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार
डीआरआई के सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ने बताया कि पकड़े गए गांजे को आंध्र प्रदेश के भद्राचलम से ट्रक में बनी स्पेशल कैविटी में छिपा कर रखा गया था. कैविटी का दरवाजा एक छोटी खिड़की के बराबर के आकार का था, जो ड्राइवर के केबिन में खुलता था. इस केस में जमशेदपुर और मुरादाबाद के रहने वाले दो अभियुक्तों को पकड़ा गया है. इसमें एक अभियुक्त मास्टरमाइंड का राइट हैंड बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह गांजा जौनपुर के सतहरिया इंडस्ट्रियल एरिया के पास जाने वाला था और वहीं किसी गोडाउन में रखा जाता. इसके बाद तस्कर उसे दिल्ली और हरियाणा भेज देते.