वाराणसी: एक जुलाई से 15 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर अब जत्थों के रवाना होने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी से आज अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना हुआ. इस जत्थे में मौजूद लोग श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति से जुड़े हैं.
क्या है मामला
- वाराणसी से भोले के भक्त बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए रवाना होना शुरू हो गए हैं.
- सुबह जाने वाली ट्रेन पंजाब मेल से भक्तों का पहला जत्था रवाना हुआ है, जिसमें लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग गए हैं.
- वहीं दूसरा जत्था दोपहर बाद दूसरी ट्रेन से रवाना होगा, जिसमें 60 से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे.
19 सालों से जम्मू में लोगों की सेवा कर अमरनाथ यात्रा को सुखद और सफल बनाने के लिए वाराणसी से बड़ी संख्या में लोग जाकर सेवाभाव करते हैं. इस बार भी पहला जत्था रवाना हो रहा है. दोपहर बाद दूसरा जत्था भी रवाना किया जाएगा.
-दिलीप सिंह, अमरनाथ यात्री