ETV Bharat / state

होलियाना हुआ चुनावी मिजाज, केसरिया और लाल गुलाल की बढ़ी डिमांड

10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर राजनीतिक दल जश्न की तैयारियों जुटे हुए हैं चूंकि परिणाम होली से पहले आ रहा है. इसलिए चुनावी मिजाज भी होलीयाना माहौल में तब्दील हो गया है. बाजारों में भगवा और लाल रंग के गुलालों की डिमांड बढ़ गया है.

etv bharat
केसरिया और लाल गुलाल की बढ़ी डिमांड
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 3:48 PM IST

वाराणासी. उत्तर प्रदेश का चुनाव भले ही खत्म हो गया है लेकिन 10 मार्च को आने वाले परिणाम पर सबकी निगाहें टिकी हुईं हैं. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने जीत का दावा कर जश्न की तैयारी में भी जुट गए हैं. चूंकि चुनाव का परिणाम होली से ठीक पहले आएगा, इसलिए चुनावी मिजाज भी होलीयाना हो गया है. राजनीतिक दल अपने-अपने दलों के अनुसार रंगों का चयन कर गुलाल की खरीदारी कर रहे हैं. इसका नतीजा है कि इन दिनों रंगों के बाजार में भगवा और लाल रंग के गुलालो की डिमांड ज्यादा हो गई है.

केसरिया और लाल गुलाल की बढ़ी डिमांड

बात पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी दालमंडी की बात करें तो वहां के बाजारों में पीला, हरा, नीला, केसरिया और लाल रंग के गुलाल की डिमांड सबसे ज्यादा है. होली के 12 दिन पहले जहां बिक्री का आंकड़ा 50 से 60 किलो होता था, वहीं मंगलवार को ये आंकड़ा दोगुना हो गया है. गुलाल खरीदने आए लोगों ने बताया कि होली से पहले चुनावों के परिणाम आएंगे और उसका जश्न तो बनता ही है. इसलिए वे लोग गुलाल खरीदने आये हैं. चूंकि लोग केसरिया व लाल गुलालों की डिमांड ज्यादा कर रहे हैं, इसलिए वे लोग भी उसी की खरीदारी करने आए हैं. पीला गुलाबी के साथ-साथ केसरिया और लाल गुलाल की डिमांड सबसे ज्यादा हैं.

etv bharat
लाल गुलाल

वहीं, दुकानदार ने बताया कि इस समय लोग जिस तरीके से भगवा और लाल गुलाल की खरीदारी कर रहे हैं, उससे यही लग रहा है कि इस बार होली दो बार मनाई जाएगी. पहली होली 10 मार्च को (विधानसभा चुनाव परिणाम का दिन) और दूसरी 18 मार्च को. उन्होंने बताया कि थोक दुकानदार हो या फिर फुटकर, सभी केसरिया और लाल रंग को खरीद रहे हैं. डिमांड में ज्यादा केसरिया रंग है. उन्होंने बताया कि बिक्री भी काफी तेजी से हो रही है और कुछ कीमतों में भी तेजी है.

etv bharat
गुलाल

यह भी पढ़ें: बरसाना में लड्डू मार होली की तैयारियां शुरू, जानिए किस तरह खेली जाती है..

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सातवें का आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को हुआ जिसके बाद सभी को अब 10 मार्च को आने वाले परिणाम का इंतजार है. यह वक्त बताएगा कि इस बार उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार बनती है. किस राजनीतिक दल को जीत हासिल होती है लेकिन उसके पहले ही जश्न मनाने के लिए सभी राजनीतिक दल तैयारियां कर रहे हैं. इसी क्रम में लोग अपने-अपने पार्टी के लिए पार्टी के रंग का गुलाल भी खरीद रहे जिससे रंगों के बाजार में तेजी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणासी. उत्तर प्रदेश का चुनाव भले ही खत्म हो गया है लेकिन 10 मार्च को आने वाले परिणाम पर सबकी निगाहें टिकी हुईं हैं. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने जीत का दावा कर जश्न की तैयारी में भी जुट गए हैं. चूंकि चुनाव का परिणाम होली से ठीक पहले आएगा, इसलिए चुनावी मिजाज भी होलीयाना हो गया है. राजनीतिक दल अपने-अपने दलों के अनुसार रंगों का चयन कर गुलाल की खरीदारी कर रहे हैं. इसका नतीजा है कि इन दिनों रंगों के बाजार में भगवा और लाल रंग के गुलालो की डिमांड ज्यादा हो गई है.

केसरिया और लाल गुलाल की बढ़ी डिमांड

बात पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी दालमंडी की बात करें तो वहां के बाजारों में पीला, हरा, नीला, केसरिया और लाल रंग के गुलाल की डिमांड सबसे ज्यादा है. होली के 12 दिन पहले जहां बिक्री का आंकड़ा 50 से 60 किलो होता था, वहीं मंगलवार को ये आंकड़ा दोगुना हो गया है. गुलाल खरीदने आए लोगों ने बताया कि होली से पहले चुनावों के परिणाम आएंगे और उसका जश्न तो बनता ही है. इसलिए वे लोग गुलाल खरीदने आये हैं. चूंकि लोग केसरिया व लाल गुलालों की डिमांड ज्यादा कर रहे हैं, इसलिए वे लोग भी उसी की खरीदारी करने आए हैं. पीला गुलाबी के साथ-साथ केसरिया और लाल गुलाल की डिमांड सबसे ज्यादा हैं.

etv bharat
लाल गुलाल

वहीं, दुकानदार ने बताया कि इस समय लोग जिस तरीके से भगवा और लाल गुलाल की खरीदारी कर रहे हैं, उससे यही लग रहा है कि इस बार होली दो बार मनाई जाएगी. पहली होली 10 मार्च को (विधानसभा चुनाव परिणाम का दिन) और दूसरी 18 मार्च को. उन्होंने बताया कि थोक दुकानदार हो या फिर फुटकर, सभी केसरिया और लाल रंग को खरीद रहे हैं. डिमांड में ज्यादा केसरिया रंग है. उन्होंने बताया कि बिक्री भी काफी तेजी से हो रही है और कुछ कीमतों में भी तेजी है.

etv bharat
गुलाल

यह भी पढ़ें: बरसाना में लड्डू मार होली की तैयारियां शुरू, जानिए किस तरह खेली जाती है..

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सातवें का आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को हुआ जिसके बाद सभी को अब 10 मार्च को आने वाले परिणाम का इंतजार है. यह वक्त बताएगा कि इस बार उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार बनती है. किस राजनीतिक दल को जीत हासिल होती है लेकिन उसके पहले ही जश्न मनाने के लिए सभी राजनीतिक दल तैयारियां कर रहे हैं. इसी क्रम में लोग अपने-अपने पार्टी के लिए पार्टी के रंग का गुलाल भी खरीद रहे जिससे रंगों के बाजार में तेजी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.