वाराणसी: जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में पीड़ित को न्याय की आस और भी ज़्यादा बड़ जाती है कि जब सूबे के मुखिया खुद पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की लगातार अपने दौरे के दौरान मॉनिटरिंग करते हो. कानून व्यवस्था को लेकर बैठक करते हो. जी हां ताजा मामला वाराणसी का है. यहां एंबुलेंस में एक महिला अपने घायल बेटे को लेकर पुलिस कमिश्नर से न्याय दिलाने की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंच गई. हर कोई यह नजारा देखकर हैरत में पड़ गया कि ऐसा क्या हुआ कि पीड़ित को न्याय की गुहार लगाने यहां तक आना पड़ा.
वहीं, पीड़ित की गुहार की जानकारी होने पर आनन-फानन में संयुक्त पुलिस कमिश्नर अपने ऑफिस को छोड़ एंबुलेंस के पास पहुंचे और महिला की बात सुनी. एडिशनल सीपी ने महिला की शिकायत सुनते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए घायल युवक को अस्पताल के लिए रवाना किया. संयुक्त पुलिस कमिश्नर डॉ के एजिलरसन ने पीड़ित से कहा कि कानून आपके साथ है. जिसने भी आपके साथ अन्याय किया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. जो भी पुलिसकर्मी इसमें दोषी होगी, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी.
जानकारी के अनुसार, लक्सा थाना क्षेत्र में बीते दिनों दुकान से लौट रहे शंकर सेठ नाम के युवक की कुछ लोगों से विवाद के बाद मारपीट हुई थी. पीड़ित शंकर सेठ की मां फूलमती के अनुसार, उसके बेटे को युवकों ने लाठी-डंडे और रॉड से मारकर घायल कर दिया. इसकी शिकायत लक्सा थाने की पुलिस से की गई. लेकिन, कार्रवाई के नाम पर छोटी कार्रवाई की बात कह लौटा दिया गया. पीड़ित की मां ने बताया कि थाने से जब न्याय नहीं मिला तो बेटे को लेकर न्याय के लिए कमिश्नर ऑफिस पहुंचीं. कमिश्नर कार्यालय के अधिकारियों ने इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया गया है.
इस संबंध में संयुक्त पुलिस कमिश्नर डॉ के एजिलरसन ने बताया कि एंबुलेंस से मरीज आया था. हालांकि, ऐसे उन्हें नहीं आना चाहिए. पहले इलाज होना चाहिए था. मारपीट के मामले में थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. परिजन द्वारा धाराओं को बढ़ाने की मांग की जा रही है. थाने में हुए कार्रवाई से जो लोग संतुष्ट नहीं होते हैं तो वह कमिश्नर ऑफिस आकर अपनी शिकायत दर्ज करवाते हैं. इस मामले में सीनियर अधिकारियों के लेवल पर जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: तेज बाइक चलाने के लिए टोका तो दबंगों ने एक ही परिवार के छह लोगों को पीटा, सीसीटीवी फुटेज वायरल
यह भी पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में एक बार फिर से चाकूबाजी और मारपीट, वीडियो वायरल