वाराणसी: कमिश्नरेट वाराणसी के मिर्जामुराद थाने की पुलिस टीम को शुक्रवार बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने हत्या कर साक्ष्य को छिपाने वाले वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार और बाइक बरामद कर ली गई है.
दरअसल, 22 नवंबर को बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले गणेश पटेल ने थाना मिर्जामुराद में अपनी बहन कलावती देवी की उसके पति द्वारा फावड़ा से हत्या करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. इस घटना के सफल अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी और एडीसीपी गोमती जोन ने थाना प्रभारी मिर्जामुराद को टीम गठित की थी. डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम ने ग्राम पुर में फावड़े से हत्या कर शव को छिपाने वाले वांछित रणजीत पटेल (पति), बेटा जुगनू उर्फ अनिरूद्ध पटेल और भाई भुलई उर्फ विरेन्द्र पटेल को मुखबिर की सूचना पर सब्जी मंडी के पास नहर पुलिया से घेरा बन्दी कर गिरफ्तार कर लिया. इसका एक भाई अभी फरार है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढे़-पति गया था काम से बाहर, घर में गर्दन काटकर पत्नी की हत्या, चारपाई पर मिला खून से लथपथ शव
डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह में बताया कि पकड़े गये अभियुक्त रणजीत पटेल ने पूछताछ में बताया कि खेत में काम करने के दौरान उसने अपनी पत्नी की फावड़े से हत्या कर दी थी. पकड़े जाने के डर से अपने बेटे जूगनू और भाई भुलई मानसिंह के साथ साक्ष्य मिटाने के लिए शव को कछवारोड़ बरैनी घाट पर जला कर अवशेष को गंगा नदी में बहा दिया था.
डीसीपी ने बताया कि पति और पत्नी के बीच कई कारणों से नोंकझोंक चल रही थी. हत्या वाले दिन भी दोनों खेत में काम कर रहे थे. इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.पति के हाथ में उस समय फावड़ा था. आरोपी ने उसी फावड़े से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर फावड़ा, कपड़े और घटना में प्रयुक्त बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़े-पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, अवैध संबंधों के शक में ले ली जान, पुलिस को करता रहा गुमराह