वाराणसी : IIT-BHU में एक नवंबर को छात्रा के साथ बाइक सवार तीन युवकों ने छेड़खानी और अश्लीलता की थी. युवकों ने मनमानी की हदें पार कर दी थी. घटना के बाद से विवि के छात्र-छात्राएं आंदोलनरत हैं. अभी पुलिस आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है. इसकी वजह से विश्वविद्यालय कैंपस में माहौल गरमाया हुआ है. पुलिस अब आरोपियों तक पहुंचने के लिए स्केच का सहारा लेगी. वहीं पीड़िता और उसके दोस्त ने अपने दर्ज कराए बयान में पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारियां दी हैं. पीड़िता ने बताया कि वह आरोपियों को सामने हाथ जोड़ती रही, गिड़गिड़ाती रही, लेकिन वे नहीं माने. वे उसके साथ मनमानी करते रहे. वे उसके साथ हर वो ज्यादती करने पर आमादा थे जो उस समय वह कर सकते थे.
आसपास मदद करने वाला कोई नहीं था : वाराणसी पुलिस ने पीड़िता के दोस्त का भी बयान दर्ज किया है. युवक घटना वाली रात छात्रा के साथ था. युवक ने बताया कि 'एक नवंबर की रात 1:30 बजे हम दोनों साथ जा रहे थे. हम कर्मन बीर बाबा मंदिर के पास ही पहुंचे थे कि इसी दौरान बुलेट से तीन युवक आए. वे अभद्रता करने लगे. दोनों ने हमारे साथ मारपीट की. इसके बाद हम दोनों को अलग कर छात्रा के साथ गलत हरकत करनी शुरू कर दी. इस समय हम लोगों के आसपास मदद वाला कोई नहीं था.. तीनों आरोपियों ने मारपीट तो की ही, इसके साथ ही छात्रा के साथ अश्लीलता भी की. तीनों आरोपियों ने गन प्वाइंट पर मारपीट की थी. हमें धमकाया भी था.'
मिन्नतों का आरोपियों पर नहीं हुआ कोई असर : पीड़िता ने अपने दर्ज कराए बयान में आरोपियों की मनमानी को जिन शब्दों में बयां किया है, वे किसी को भी विचलित कर सकता है. घटना के बाद से ही छात्रा की हालत ठीक नहीं है. बयान दर्ज कराने के दौरान भी वह कई बार रोई. कभी देर तक चुप हो जाती तो कभी उसकी आंखें आंसुओं से भर जाती थीं. पीड़िता ने बताया कि 'बचने का जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो आरोपियों से मिन्नतें करनी शुरू कर दी. मैंने हाथ जोड़े, उनके सामने गिड़गिड़ाती भी रही, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. दोस्त को भी अलग कर दिया. इसके बाद मुंह दबाकर अंधेरे में ले गए. वहां जबरदस्ती किस किया. तीनों ने उसके कपड़े उतरवाए और वीडियो बनाया. तस्वीरें भी खींची, प्राइवेट पार्ट को टच किया. मोबाइल नंबर भी ले लिया. तीनों ने वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी भी दी".
अब स्केच का सहारा लेगी पुलिस : पीड़िता के इस बयान के आधार पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और महिला के मर्यादा के अपमान का मामला दर्ज कर लिया है. इस मुकदमे में आईपीसी की धारा 376 (D) और 509 की बढ़ोतरी की गई है. वहीं पुलिस अब अगले स्तर पर अपनी तैयारियों को ले जा रही है. बीएचयू कैंपस और अन्य आसपास वाली जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों को पहचान नहीं सकी है. बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस मालिक का पता लगाने का दावा कर रही थी, लेकिन इस एंगल पर भी पुलिस के हाथ खाली रहे. अब वाराणसी पुलिस आरोपियों का स्केच बनवाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए विशेषज्ञों से संपर्क किया जा रहा है.
घटना के आरोपी हर हाल में जाएंगे जेल : पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने बताया कि पीड़ित छात्रा का कलमबंद बयान पुलिस के साथ ही मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज हो चुका है. बयान के आधार पर धाराएं बढ़ाई गईं हैं. आरोपी बच नहीं पाएंगे. वे हर हाल में जेल जाएंगे. वहीं घटना के बाद से ही पुलिस लगातार दावे कर रही है लेकिन 11 दिन बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई. इससे IIT-BHU और BHU के स्टूडेंट्स में काफी आक्रोश है. छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. करीब 5000 की संख्या में कैंपस में इकट्ठा हुए छात्रों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से इस मामले में न्याय की मांग की है. छात्र IIT के डायरेक्टर ऑफिस के सामने जाकर धरने पर बैठ हैं. छात्रों ने विश्वविद्यालय के चौराहों का चक्कर लगाया और वापस डायरेक्टर ऑफिस के सामने आकर बैठ गए.
छात्रों का पुलिस से उठा भरोसा, CBI जांच की मांग : प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि हमें लग रहा है कि पुलिस की तरफ से कुछ कमियां रह गईं हैं, जिस वजह से आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. हमारा पुलिस पर भरोसा कम होता जा रहा है. हम आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. हमारा यह धरना प्रदर्शन शांतिपूर्वक किया जा रहा है. यहां पर बैठे बच्चे जो पढ़ना चाहते हैं, वो अपनी पढ़ाई भी कर रहे हैं. हमारी वजह से किसी को कोई भी समस्या नहीं आ रही है. पुलिस बताए क्या वह इस मामले को सुलझाने की क्षमता रखती हैं? अगर उनसे यह केस नहीं सुलझा पा रहा तो इसे CBI या SIT को ट्रांसफर कर दें. हम छात्रा के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जल्द से जल्द उन्हें पकड़ा जाए.
मामले में अब तक हुई कार्रवाई पर एक नजर
1- STF, क्राइम ब्रांच समेत 6 टीम इस केस में जांच कर रही है.
2- 225 से ज्यादा CCTV कैमरों के फुटेज देखे गए.
3- 15 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ हुई. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.
4- लंका थाने के SHO को लाइन हाजिर किया गया.
5- पीड़िता की मजिस्ट्रेट के सामने पेशी हुई. पीड़िता और उसके दोस्त के बयान दर्ज किए गए.
6- मुकदमे में आईपीसी की धारा 376 (D) और 509 की बढ़ोतरी की गई है.
यह भी पढ़ें : बीएचयू में छात्रा से छेड़छाड़ की घटना के बाद छात्र पर तीन राउंड फायरिंग, छात्रा को भेजा धमकी भरा मेल