ETV Bharat / state

विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण पर कांग्रेस ने कसे तंज, कहाः चाहे जितनी पूजा कर ले BJP, बाबा माफ करने वाले नहीं

कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक और प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उनके नेताओं पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने वाले नेताओं को भोलेनाथ कभी माफ नहीं करेंगे.

विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण पर कांग्रेस ने कसे तंज
विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण पर कांग्रेस ने कसे तंज
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 4:14 PM IST

लखनऊः पीएम मोदी ने आज विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया. पीएम के वाराणसी में इस कार्यक्रम से विपक्षी पार्टियों में खलबली मची हुई है. उनको डर सताने लगा है कि कहीं बीजेपी धर्म के नाम पर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बाजी न मार जाए. इसी को लेकर विपक्षी पार्टियां हमलावर हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक और प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उनके नेताओं पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहे जीतनी पूजा कर ले भोलेनाथ उन्हें माफ नहीं करने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने वाले, नौजवानों को रोजगार के नाम पर लाठियों से पिटवाने और महिलाओं को आधी रात में मिट्टी का तेल डालकर जलाने वाली बीजेपी सरकार और उनके नेताओं को भगवान माफ नहीं करेंगे.

विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण पर कांग्रेस ने कसे तंज

अंशू अवस्थी ने कहा कि जब काशी में कोरोना काल में भोलेनाथ के भक्त बीजेपी सरकार की गलतियों से बिना ऑक्सीजन और बेड के जान गंवाने को मजबूर थे, तब बीजेपी के नेता, वहां के सांसद और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाई नहीं दिए. बीजेपी के नेता जानते हैं कि उन्होंने देश के लोगों पर जनविरोधी नीतियां बनाकर जुल्म ढाया है. बाबा विश्वनाथ मासूम जनता पर जुल्म करने वालों को सजा जरूर देंगे, बीजेपी के अहंकार का नाश करेंगे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का लोकार्पण कर दिया है. पीएम ने भगवा वस्त्र पहनकर मां गंगा में डुबकी लगाई. पीएम ने गीले कपड़े पहनकर ही बाबा विश्वनाथ धाम में प्रवेश किया. इसके साथ ही उन्होंने यहां पूजा-पाठ के साथ ही बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया. बता दें कि लगभग 700 करोड़ की लागत और 33 महीने में तैयार हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण रेवती नक्षत्र में हुआ. अब यह आम लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी काशी, क्रूज पर सवार होकर पीएम ने किया घाटों का निरीक्षण

यही वो बात है, जिसका विपक्षी पार्टियों को डर सताने लगा है कि कहीं धर्म के नाम पर आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी बाजी न मार ले. उनके इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जोरदार हमला किया है.

इसे भी पढ़ें- तस्वीरों में देखें वाराणसी में पीएम मोदी का कैसे हुआ स्वागत

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः पीएम मोदी ने आज विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया. पीएम के वाराणसी में इस कार्यक्रम से विपक्षी पार्टियों में खलबली मची हुई है. उनको डर सताने लगा है कि कहीं बीजेपी धर्म के नाम पर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बाजी न मार जाए. इसी को लेकर विपक्षी पार्टियां हमलावर हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक और प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उनके नेताओं पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहे जीतनी पूजा कर ले भोलेनाथ उन्हें माफ नहीं करने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने वाले, नौजवानों को रोजगार के नाम पर लाठियों से पिटवाने और महिलाओं को आधी रात में मिट्टी का तेल डालकर जलाने वाली बीजेपी सरकार और उनके नेताओं को भगवान माफ नहीं करेंगे.

विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण पर कांग्रेस ने कसे तंज

अंशू अवस्थी ने कहा कि जब काशी में कोरोना काल में भोलेनाथ के भक्त बीजेपी सरकार की गलतियों से बिना ऑक्सीजन और बेड के जान गंवाने को मजबूर थे, तब बीजेपी के नेता, वहां के सांसद और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाई नहीं दिए. बीजेपी के नेता जानते हैं कि उन्होंने देश के लोगों पर जनविरोधी नीतियां बनाकर जुल्म ढाया है. बाबा विश्वनाथ मासूम जनता पर जुल्म करने वालों को सजा जरूर देंगे, बीजेपी के अहंकार का नाश करेंगे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का लोकार्पण कर दिया है. पीएम ने भगवा वस्त्र पहनकर मां गंगा में डुबकी लगाई. पीएम ने गीले कपड़े पहनकर ही बाबा विश्वनाथ धाम में प्रवेश किया. इसके साथ ही उन्होंने यहां पूजा-पाठ के साथ ही बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया. बता दें कि लगभग 700 करोड़ की लागत और 33 महीने में तैयार हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण रेवती नक्षत्र में हुआ. अब यह आम लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी काशी, क्रूज पर सवार होकर पीएम ने किया घाटों का निरीक्षण

यही वो बात है, जिसका विपक्षी पार्टियों को डर सताने लगा है कि कहीं धर्म के नाम पर आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी बाजी न मार ले. उनके इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जोरदार हमला किया है.

इसे भी पढ़ें- तस्वीरों में देखें वाराणसी में पीएम मोदी का कैसे हुआ स्वागत

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.