वाराणसी: जनपद में बढ़ते डेंगू के प्रकोप और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सीएमओ कार्यालय का घेराव किया. कांग्रेस नेता दर्जनों की संख्या में सीएमओ कार्यालय पहुंचे और उन्होंने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान मौके पर पुलिस फोर्स भी मौजूद रही.
डेंगू को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सीएमओ कार्यालय का घेराव किया. घेराव प्रदर्शन में प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि पूरे प्रदेश में न अस्पताल में पर्याप्त बेड है और न ही पर्याप्त उपचार हो रहा है. प्रत्येक जिले में डेंगू के आकड़ों आकड़ो को छिपा रही है सरकार स्तिथी इतनी भयावह है की अस्पताल में भर्ती डेंगू के मरीजों का आंकड़ा गायब कर दिया जा रहा है.
प्रश्न यह है की डेंगू कोई नई बीमारी नही है ऐसे में सरकार क्यों नही चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त की ? पूरे राज्य में डेंगू बुखार की दहशत है. लोग डेंगू-मलेरिया बीमारी से परेशान है. अस्पतालों में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है. अब तो हाईकोर्ट ने भी इसके इलाज में हो रही लापरवाही पर चिंता जताई है. डेंगू बुखार के मरीजों की लम्बी-लम्बी कतारे सरकारी अस्पतालों में दिखाई दे रही है लेकिन कहीं कोई सुनवाई या कार्यवाही नहीं हो रही है.
आंकड़े छुपाने का लगाया आरोप: उन्होंने में चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र तथाकथित स्मार्ट सिटी वाराणसी में डेंगू का प्रकोप हद से अधिक है. अंतराष्ट्रीय लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल में कार्यरत अधिकारी श्रवण कुमार की रविवार को डेंगू से मौत हो गई है. इसे सरकारी आंकड़े के अनुसार जिले में डेंगू से पहली मौत माना जा रहा है, लेकिन सच यह है की मौते प्रतिदिन हो रही है. लेकिन सरकारी आकड़ो से उन्हें बाहर रखा जा रहा है. सरकारी चिकित्सा व्यवस्था शून्य के बराबर है. आज कांग्रेसजनों ने घेराव किया है, अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो पूरे पूर्वांचल में जनांदोलन होगा.
यह भी पढे़ं:कांग्रेस नहीं लड़ेगी रामपुर व मैनपुरी का उपचुनाव, प्रदेश अध्यक्ष बोले, पूरा फोकस नगर निकाय चुनाव पर