वाराणसी : बनारस में इन दिनों गंगा नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही हैं. गंगा का वर्तमान जल स्तर 72.15 मीटर से ऊपर है, जबकि खतरे का निशान 71. 26 मीटर पर है. गंगा के जस स्तर में बढ़ोत्तरी की वजह से उसकी सहायक नदी वरुणा भी तबाही मचा रही है. दोनों नदियों की वजह से हजारों लोग बेघर हो गए हैं. गुरुवार को सीएम योगी हालात का जायजा लेने वाराणसी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में दी जा रही सरकारी व्यवस्था की जमीनी हकीकत भी जानेंगे और खुद भी लोगों तक मदद पहुंचाएंगे.
जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी पूरे दिन बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में सक्रिय रहकर लोगों तक राहत पहुंचाने के प्रयास में जुटे रहे. उधर, प्रशासन ने बाढ़ राहत और बचाव की कवायद व तैयारियों पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार किया है. दौरे को लेकर बुधवार को वाराणसी मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, आईजी जोन एसके भगत समेत जिलाधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने गहमर स्टेडियम एवं गहमर इंटर कालेज का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें- बाढ़ से बेहाल बनारस, जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण
इससे पहले मुख्यमंत्री 2019 में आई बाढ़ आपदा के समय वाराणसी आ चुके हैं. उस दौरान भी उन्होंने हालात का जायजा लिया था और लोगों के बीच जाकर राहत सामग्री का वितरण भी किया था. इस बार भी सीएम को राहत सामग्री का वितरण करना है. फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरुवार को वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह वाराणसी से गाजीपुर के लिए रवाना होंगे. गाजीपुर में भी बाढ़ की स्थिति बेहद खराब है. इसलिए मुख्यमंत्री यहां पर भी स्थिति का जायजा लेने के साथ बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और राहत सामग्री का वितरण करेंगे.