ETV Bharat / state

Varanasi में साढ़े चार साल के बच्चे की हत्या, सिनेमा हाल के पीछे थर्माकोल के डिब्बे में मिला शव

सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस शव तक पहुंची. उसी के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध को उठाया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को अभी हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 9:56 PM IST

वाराणसी: धर्मनगरी काशी में एक साढ़े चार साल के बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई. उसका शव रविवार की दोपहर छवि महल सिनेमा हाल के पीछे थर्माकोल के डिब्बे में मिला. बच्चे की लाश मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. क्षेत्र के लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं. मौके पर फोरेंसिक टीम ने जांच की और साक्ष्य जुटाए. इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

बच्चा अबू इस्माइल शुक्रवार को बजरडीहा स्थित अपने नाना हाजी बशीर अहमद के घर गया था. उसी रात वह अपनी मां के साथ अपने घर लौट आया था. शनिवार की दोपहर अचानक बच्चा घर से लापता हो गया था. परिवार वालों ने काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. रात तक बच्चे के नहीं मिलने पर परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी.

पुलिस ने पड़ताल शुरू की. शहरभर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें छवि महल सिनेमा हाल के पीछे लावारिस थर्माकोल का डिब्बा दिखने पर पुलिस को शक हुआ. सीसीटीवी फुटेज के सहारे ही पुलिस को एक युवक पर शक हुआ. उसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मौके पर जाकर जब पुलिस टीम ने जांच की तो उसमें बच्चे का शव मिला. परिवार वालों से शिनाख्त कराने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उधर, अबू इस्माइल का शव मिलने के बाद उसके नाना का रो-रो कर बुरा हाल है. चौकाघाट पुलिस चौकी पर वह बार-बार यही कह रहे थे कि मेरे मासूम नाती ने आखिर उस हैवान का क्या बिगाड़ा था. वहीं नाना हाजी बशीर अहमद ने कहा कि हमने शनिवार की रात जैतपुरा थाने की पुलिस को नाती के गायब होने के संबंध में लिखित सूचना दे दी थी. पुलिस द्वारा बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. बच्चे की मौत से इलाके के लोग मर्माहत हैं. वहीं पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.

एसीपी चेतगंज शिवा सिंह ने बताया कि बच्चे की क्यों हत्या की गई, इसका कारण पता किया जा रहा है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध को हिरसत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. संदिग्ध से पूछताछ के बाद ही बच्चे के हत्या की वजह स्पष्ट हो पाएगी.

ये भी पढ़ेंः घर में घुसकर पढ़ाई कर रहे 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या

वाराणसी: धर्मनगरी काशी में एक साढ़े चार साल के बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई. उसका शव रविवार की दोपहर छवि महल सिनेमा हाल के पीछे थर्माकोल के डिब्बे में मिला. बच्चे की लाश मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. क्षेत्र के लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं. मौके पर फोरेंसिक टीम ने जांच की और साक्ष्य जुटाए. इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

बच्चा अबू इस्माइल शुक्रवार को बजरडीहा स्थित अपने नाना हाजी बशीर अहमद के घर गया था. उसी रात वह अपनी मां के साथ अपने घर लौट आया था. शनिवार की दोपहर अचानक बच्चा घर से लापता हो गया था. परिवार वालों ने काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. रात तक बच्चे के नहीं मिलने पर परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी.

पुलिस ने पड़ताल शुरू की. शहरभर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें छवि महल सिनेमा हाल के पीछे लावारिस थर्माकोल का डिब्बा दिखने पर पुलिस को शक हुआ. सीसीटीवी फुटेज के सहारे ही पुलिस को एक युवक पर शक हुआ. उसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मौके पर जाकर जब पुलिस टीम ने जांच की तो उसमें बच्चे का शव मिला. परिवार वालों से शिनाख्त कराने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उधर, अबू इस्माइल का शव मिलने के बाद उसके नाना का रो-रो कर बुरा हाल है. चौकाघाट पुलिस चौकी पर वह बार-बार यही कह रहे थे कि मेरे मासूम नाती ने आखिर उस हैवान का क्या बिगाड़ा था. वहीं नाना हाजी बशीर अहमद ने कहा कि हमने शनिवार की रात जैतपुरा थाने की पुलिस को नाती के गायब होने के संबंध में लिखित सूचना दे दी थी. पुलिस द्वारा बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. बच्चे की मौत से इलाके के लोग मर्माहत हैं. वहीं पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.

एसीपी चेतगंज शिवा सिंह ने बताया कि बच्चे की क्यों हत्या की गई, इसका कारण पता किया जा रहा है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध को हिरसत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. संदिग्ध से पूछताछ के बाद ही बच्चे के हत्या की वजह स्पष्ट हो पाएगी.

ये भी पढ़ेंः घर में घुसकर पढ़ाई कर रहे 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.