वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ सकते हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी 30 अक्टूबर की शाम को वाराणसी आएंगे और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही जिन जगहों पर विकास कार्य चल रहा है, वहां का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. फिलहाल अब तक प्रशासन को कोई आधिकारिक प्रोटोकाल नहीं मिला है. लखनऊ से मिली जानकारी के बाद जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
लेंगे विकास कार्यों का जायजा
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान बताया कि 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काशी आगमन को लेकर चर्चा हुई है. अभी तक प्रोटोकॉल न मिलने की वजह से प्रशासन कंफर्म नहीं है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री काशी आने के बाद विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा बैठक करने के अलावा आगामी त्योहार दीपावली, देव दीपावली और डाला छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व और तैयारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी करेंगे.
राज्यपाल का भी होना है दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 नवंबर से काशी में शुरू हो रहे राज्यपाल आनंदीबेन के दौरे से पहले की तैयारियों को भी परखेंगे. अधिकारियों का कहना है कि राज्यपाल आनंदीबेन 2 नवंबर को वाराणसी आ रही हैं. तीन दिवसीय भ्रमण पर वह सरकार की तरफ से चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. वह नीति आयोग की तरफ से घोषित किए गए मॉडल ब्लॉक सेवापुरी में आंगनबाड़ी केंद्रों को भी देखेंगी. इसके अलावा बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक करने के अलावा टीबी ग्रस्त बच्चों से मुलाकात का कार्यक्रम भी है.