ETV Bharat / state

सेना भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी, ऐसे पकड़ा गया आरोपी - लल्लन

सेना की भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने सेना भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के सरगना लल्लन यादव को वाराणसी से गिरफ्तार किया है. सेना भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले इस गैंग का नेटवर्क उत्तर प्रदेश से बिहार तक फैला है. पुलिस इसे खंगालने में जुट गई है.

thug arrest in varansi
सेना भर्ती के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 6:26 PM IST

वाराणसीः ठगों ने सेना भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी कर डाली. पुलिस ने वाराणसी से गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आया गैंग का सरगना लल्लन यादव पहाड़िया क्षेत्र का रहने वाला है.

फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ऐंठता था लाखों

पुलिस पूछताछ में पता चला कि गैंग का सरगना लल्लन फर्जी नियुक्ति पत्र देकर युवाओं से लाखों रुपये ठगता था. पुलिस को इसके बारे में तब पता चला, जब बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत वाराणसी पुलिस से की. पुलिस ने इस संबंध में छानबीन की, तो आरोपी के निवास के बारे में पता चला. इसके बाद पुलिस ने ठगी के मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिया.

यूपी से बिहार तक फैले थे गैंग के तार

सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला लल्लन एक गैंग चलाता था. इस गैंग में सभी ठगों को अलग-अलग जिम्मेदारी थी. इनके तार उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लेकर बिहार तक फैले थे. मामले का खुलासा तब हुआ, जब बिहार निवासी दीपक ने वाराणासी के सिगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि लल्लन ने उससे नियुक्ति के नाम से लाखों रुपये ऐंठ लिए और उसे सेना भर्ती का फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया. उसे जब इस बात का पता चला तो उसने वाराणसी पुलिस से संपर्क साधा.

गैंग के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी जल्द

पुलिस ने गैंग के सरगना लल्लन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस गैंग के दूसरे सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया लल्लन के गैंग में और कितने ठग हैं, पुलिस अब इसका पता लगाने में जुट गई है. बहरहाल, सरगना के पकड़े जाने से इस बड़े जालसाजी से पर्दा उठा. जिससे पुलिस के साथ उन बेरोजगारों को भी काफी राहत मिली है. जो रोजगार की तलाश में ऐसे ठगों के शिकार बन जाते हैं.

वाराणसीः ठगों ने सेना भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी कर डाली. पुलिस ने वाराणसी से गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आया गैंग का सरगना लल्लन यादव पहाड़िया क्षेत्र का रहने वाला है.

फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ऐंठता था लाखों

पुलिस पूछताछ में पता चला कि गैंग का सरगना लल्लन फर्जी नियुक्ति पत्र देकर युवाओं से लाखों रुपये ठगता था. पुलिस को इसके बारे में तब पता चला, जब बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत वाराणसी पुलिस से की. पुलिस ने इस संबंध में छानबीन की, तो आरोपी के निवास के बारे में पता चला. इसके बाद पुलिस ने ठगी के मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिया.

यूपी से बिहार तक फैले थे गैंग के तार

सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला लल्लन एक गैंग चलाता था. इस गैंग में सभी ठगों को अलग-अलग जिम्मेदारी थी. इनके तार उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लेकर बिहार तक फैले थे. मामले का खुलासा तब हुआ, जब बिहार निवासी दीपक ने वाराणासी के सिगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि लल्लन ने उससे नियुक्ति के नाम से लाखों रुपये ऐंठ लिए और उसे सेना भर्ती का फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया. उसे जब इस बात का पता चला तो उसने वाराणसी पुलिस से संपर्क साधा.

गैंग के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी जल्द

पुलिस ने गैंग के सरगना लल्लन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस गैंग के दूसरे सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया लल्लन के गैंग में और कितने ठग हैं, पुलिस अब इसका पता लगाने में जुट गई है. बहरहाल, सरगना के पकड़े जाने से इस बड़े जालसाजी से पर्दा उठा. जिससे पुलिस के साथ उन बेरोजगारों को भी काफी राहत मिली है. जो रोजगार की तलाश में ऐसे ठगों के शिकार बन जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.