ETV Bharat / state

आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप का मामला, 200 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल - आईआईटी बीएचयू की छात्रा

आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में (gang rape of IIT BHU Student) पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है. लंका पुलिस ने घटना के 78वें दिन 200 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 2:03 PM IST

वाराणसी : आईआईटी बीएचयू में छात्रा से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गुरुवार को चार्जशीट दाखिल की है. लंका पुलिस ने घटना के 78वें दिन 200 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट वाराणसी की सीजेएम कोर्ट में दाखिल की है. पुलिस की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट में तीनों आरोपियों के रूट चार्ट, सीसी फुटेज, मोबाइल लोकेशन का जिक्र किया गया है. पुलिस ने छात्रा के बयान को मजबूत आधार बनाया है.

धरना प्रदर्शन के बाद हुई थी गिरफ्तारी : बता दें कि आईआईटी बीएचयू से बीटेक कर रही छात्रा पहली नवंबर की रात 1:30 बजे हाॅस्टल से नाइट वाॅक पर निकली थी. छात्रा के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने देर रात सामूहिक दुष्कर्म किया था. पहले मामला छेड़खानी तक सीमित था, लेकिन बाद में जब छात्रा ने मजिस्ट्रेट को बयान दिया तो मामले का रुख ही बदल गया. छात्रा ने अपने साथ गैंगरेप की बात बताई और बयान दर्ज होने के बाद बीएचयू में मामला गरमाने लगा. काफी हंगामा और धरना प्रदर्शन के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. छात्रा ने गन प्वाइंट पर कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने की भी बात कही थी. छात्रा के आरोप के बाद पुलिस ने कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान को गिरफ्तार किया था.

बयान के आधार पर बनाई गई चार्जशीट : एसीपी भेलूपुर डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि चार्जशीट पीड़िता और उसके दोस्त के बयान के आधार पर बनाई गई है. तीनों आरोपियों के रूट चार्ट के बारे में भी बताया गया है. चार्ट में दिखाया गया है कि आरोपी चेतगंज से सिगरा और इसके बाद बीएचयू कैसे पहुंचे? इसके अलावा आरोपियों की लोकेशन, कॉल डिटेल, सीसी फुटेज और मोबाइल से बरामद डेटा को कोर्ट में पेश किया गया है. इसके अलावा आरोपियों से जब्त बुलेट का भी जिक्र किया गया है.

वाराणसी : आईआईटी बीएचयू में छात्रा से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गुरुवार को चार्जशीट दाखिल की है. लंका पुलिस ने घटना के 78वें दिन 200 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट वाराणसी की सीजेएम कोर्ट में दाखिल की है. पुलिस की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट में तीनों आरोपियों के रूट चार्ट, सीसी फुटेज, मोबाइल लोकेशन का जिक्र किया गया है. पुलिस ने छात्रा के बयान को मजबूत आधार बनाया है.

धरना प्रदर्शन के बाद हुई थी गिरफ्तारी : बता दें कि आईआईटी बीएचयू से बीटेक कर रही छात्रा पहली नवंबर की रात 1:30 बजे हाॅस्टल से नाइट वाॅक पर निकली थी. छात्रा के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने देर रात सामूहिक दुष्कर्म किया था. पहले मामला छेड़खानी तक सीमित था, लेकिन बाद में जब छात्रा ने मजिस्ट्रेट को बयान दिया तो मामले का रुख ही बदल गया. छात्रा ने अपने साथ गैंगरेप की बात बताई और बयान दर्ज होने के बाद बीएचयू में मामला गरमाने लगा. काफी हंगामा और धरना प्रदर्शन के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. छात्रा ने गन प्वाइंट पर कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने की भी बात कही थी. छात्रा के आरोप के बाद पुलिस ने कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान को गिरफ्तार किया था.

बयान के आधार पर बनाई गई चार्जशीट : एसीपी भेलूपुर डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि चार्जशीट पीड़िता और उसके दोस्त के बयान के आधार पर बनाई गई है. तीनों आरोपियों के रूट चार्ट के बारे में भी बताया गया है. चार्ट में दिखाया गया है कि आरोपी चेतगंज से सिगरा और इसके बाद बीएचयू कैसे पहुंचे? इसके अलावा आरोपियों की लोकेशन, कॉल डिटेल, सीसी फुटेज और मोबाइल से बरामद डेटा को कोर्ट में पेश किया गया है. इसके अलावा आरोपियों से जब्त बुलेट का भी जिक्र किया गया है.

यह भी पढ़ें : BHU IIT छेड़छाड़ पीड़िता का दर्द, बोली- मैं रोती रही, हाथ जोड़ उनके सामने गिड़गिड़ाई भी, लेकिन वे नहीं माने

यह भी पढ़ें : BHU छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म में तीन आरोपी गिरफ्तार, कपड़े उतरवा कर बनाए थे अश्लील वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.