वाराणसी: कोरोना संक्रमण कम होने के बाद शुक्रवार से वाराणसी (Varanasi)के गंगा (ganga) में नौका का संचालन एक बार फिर शुरू हो गया. कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते पिछले लंबे समय से वाराणसी में गंगा में नौका संचालन को प्रतिबंधित कर दिया गया था. गुरुवार को पुलिस प्रशासन और नाविकों के बीच बैठक हुई थी, जिसके बाद फिर नौका संचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया. हालांकि इस बात की भी हिदायत दी गई कि सिर्फ कोरोना वैक्सीन लगवा चुके नाविक ही नौका संचालन कर सकेंगे.
इन नियमों का करना होगा पालन
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर स्थित जल पुलिस चौकी में नाविकों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो चुका है. नाविकों की मानें तो उनको जिला प्रशासन की तरफ से वैक्सीन लगवाने का दिशा निर्देश दिया गया है. नाविकों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजेशन का पूरा ख्याल रखना होगा.