वाराणसी: आज पीएम मोदी का 69 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसके लिए देश भर में ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया है. इन सब के बीच आज पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक अलग तस्वीर देखने को मिली. योगी सरकार के मंत्री रविंद्र जयसवाल ने ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन करने के बाद खुद रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया.
ब्लड डोनेशन कैंप में मंत्री ने किया रक्तदान
- वाराणसी के शहर उत्तरी के विधायक रविंद्र जायसवाल अभी हाल ही में मंत्री बने हैं, उन्हें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है.
- वह इस वजह से भी चर्चा में रहे कि उन्होंने मंत्री पद मिलने के बाद मंत्री की सैलरी लेने से मना कर दिया.
- इसके पहले वह विधायक के तौर पर मिलने वाली सैलरी कभी नहीं लेते थे, बल्कि उसको मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिया करते थे.
- इस बार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर जब रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तो सबसे पहले उन्होंने आगे बढ़कर रक्तदान किया और लोगों से भी अपील की.
मेरा मानना है कि सिर्फ कैंची या दिया जलाकर किसी भी कार्यक्रम का उद्घाटन करना उचित नहीं होता है बल्कि उसमें खुद को समर्पित करना होता है. प्रधानमंत्री खुद कहते हैं कि किसी कार्य के प्रति अपने आप को समर्पित कीजिए और इसी समर्पण के लिए आज रक्तदान शिविर में खुद शामिल हो रहा हूं, ताकि लोगों को यह पता चल सके कि इसका महत्व क्या है.
- रविन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार