ETV Bharat / state

PM Modi का काशी दौरा: बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री ने कार्यकर्ताओं से की बैठक, बनाई योजना - BJP National General Secretary held meeting

वाराणसी में पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर बीजेपी संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने बैठक ली. जहां पीएम के दौरे के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई.

पीएम मोदी का काशी दौरा.
पीएम मोदी का काशी दौरा.
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 7:52 AM IST

वाराणसी: रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में स्थित बीजेपी के काशी क्षेत्र के कार्यालय में पीएम मोदी के वाराणसी में प्रस्तावित दौरे को लेकर बीजेपी संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने बैठक ली. जिसमें यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर जीत का मंत्र दिया.

राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी.एल. संतोष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि देखा जाए तो 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारियों में लगभग 70 दिन का समय बचा है. संगठन की दृष्टि से देखा जाए तो ये समय बहुत ही महत्वपूर्ण है. पार्टी का सारा फोकस अब विधानसभा चुनाव पर है. इस बात को ध्यान में रखते हुए हमें आज से ही चुनावी तैयारियों मे जुट जाना है. संगठन के लिए सभी विधानसभा महत्वपूर्ण है. इस दृष्टि से विधानसभा चुनाव में विधान सभा प्रभारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. इसके लिए आवश्यक है कि विधानसभा स्तर पर संगठन द्वारा बनाई गई रचना को खड़ा करना है एवं आपस में सामंजस्य स्थापित करके सफलता प्राप्त करना है. इसके लिए विधानसभा प्रभारी को अपनी विधानसभा में सप्ताह में 4 से 5 दिन मंडल में प्रवास करना होगा. संगठन द्वारा बनाई गई रचना के अनुसार जनप्रतिनिधियों, चुनाव संचालन समिति, मंडल पदाधिकारी एवं बूथ समिति से निरंतर संपर्क और संवाद स्थापित करना होगा और विधानसभा चुनाव संचालन समिति की नियमित बैठके करनी होगी.

चुनाव की दृष्टि से 5 महत्वपूर्ण टिप्स

1. संगठन की रचना की दृष्टि से प्रत्येक विधानसभा प्रभारी को शक्ति केंद्र, बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करना है.

2. संगठन द्वारा तय किए गये आगामी कार्यक्रमों को करना है.

3. प्रचार और प्रसार के साधनों का अधिक से अधिक प्रयोग करना है. इसके लिए सोशल मीडिया, मीडिया, होर्डिंग, वाल पेंटिंग आदि के जरिए इसको किया जा सकता है.

4. पुराने कार्यकर्ताओं, चुने हुएं जनप्रतिनिधियों एवं विचार परिवार के साथ समन्वय स्थापित करना और उनको साथ लेकर कार्य करना है.

5. विरोधी दल सपा, बसपा, कांग्रेस क्या कर रही है. इस बात का विशेष ध्यान देना है. उनके कार्य का काउंटर अटैक करके उनकी रणनीति को ध्वस्त करना है.

राष्ट्रीय महामंत्री बी. एल संतोष ने 3 बिंदूओं पर पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि पिछले दिनों कई राज्यो में संपन्न हुए चुनाव में महिलाओं के मत अधिक मात्रा में भारतीय जनता पार्टी को मिले हैं. इसका मुख्य कारण केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हितो में किए गए महत्वपूर्ण कार्य है. उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि महिलाओं को बराबर का प्रतिनिधित्व देने के साथ ही निर्णय प्रक्रिया में भागीदारी बनाना है.

पार्टी का मूल मंत्र 'सबका साथ सबका विकास' का अनुसरण करते हुए हमें सभी जाति और वर्गो के बीच जाना है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के बीच महिलाओं से संपर्क के दौरान महिला कार्यकर्ता की अगुआई में ही संपर्क अभियान की शुरुआत करे. इसी तर्ज पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संपर्क करने का दायित्व उसी समाज के 2 से 3 कार्यकर्ताओं को सौंपा जाए.

इसे भी पढे़ं - दीपावली से पहले वाराणसी आ रहे पीएम मोदी देंगे 5 हजार करोड़ की सौगात, 31 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

वाराणसी: रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में स्थित बीजेपी के काशी क्षेत्र के कार्यालय में पीएम मोदी के वाराणसी में प्रस्तावित दौरे को लेकर बीजेपी संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने बैठक ली. जिसमें यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर जीत का मंत्र दिया.

राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी.एल. संतोष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि देखा जाए तो 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारियों में लगभग 70 दिन का समय बचा है. संगठन की दृष्टि से देखा जाए तो ये समय बहुत ही महत्वपूर्ण है. पार्टी का सारा फोकस अब विधानसभा चुनाव पर है. इस बात को ध्यान में रखते हुए हमें आज से ही चुनावी तैयारियों मे जुट जाना है. संगठन के लिए सभी विधानसभा महत्वपूर्ण है. इस दृष्टि से विधानसभा चुनाव में विधान सभा प्रभारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. इसके लिए आवश्यक है कि विधानसभा स्तर पर संगठन द्वारा बनाई गई रचना को खड़ा करना है एवं आपस में सामंजस्य स्थापित करके सफलता प्राप्त करना है. इसके लिए विधानसभा प्रभारी को अपनी विधानसभा में सप्ताह में 4 से 5 दिन मंडल में प्रवास करना होगा. संगठन द्वारा बनाई गई रचना के अनुसार जनप्रतिनिधियों, चुनाव संचालन समिति, मंडल पदाधिकारी एवं बूथ समिति से निरंतर संपर्क और संवाद स्थापित करना होगा और विधानसभा चुनाव संचालन समिति की नियमित बैठके करनी होगी.

चुनाव की दृष्टि से 5 महत्वपूर्ण टिप्स

1. संगठन की रचना की दृष्टि से प्रत्येक विधानसभा प्रभारी को शक्ति केंद्र, बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करना है.

2. संगठन द्वारा तय किए गये आगामी कार्यक्रमों को करना है.

3. प्रचार और प्रसार के साधनों का अधिक से अधिक प्रयोग करना है. इसके लिए सोशल मीडिया, मीडिया, होर्डिंग, वाल पेंटिंग आदि के जरिए इसको किया जा सकता है.

4. पुराने कार्यकर्ताओं, चुने हुएं जनप्रतिनिधियों एवं विचार परिवार के साथ समन्वय स्थापित करना और उनको साथ लेकर कार्य करना है.

5. विरोधी दल सपा, बसपा, कांग्रेस क्या कर रही है. इस बात का विशेष ध्यान देना है. उनके कार्य का काउंटर अटैक करके उनकी रणनीति को ध्वस्त करना है.

राष्ट्रीय महामंत्री बी. एल संतोष ने 3 बिंदूओं पर पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि पिछले दिनों कई राज्यो में संपन्न हुए चुनाव में महिलाओं के मत अधिक मात्रा में भारतीय जनता पार्टी को मिले हैं. इसका मुख्य कारण केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हितो में किए गए महत्वपूर्ण कार्य है. उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि महिलाओं को बराबर का प्रतिनिधित्व देने के साथ ही निर्णय प्रक्रिया में भागीदारी बनाना है.

पार्टी का मूल मंत्र 'सबका साथ सबका विकास' का अनुसरण करते हुए हमें सभी जाति और वर्गो के बीच जाना है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के बीच महिलाओं से संपर्क के दौरान महिला कार्यकर्ता की अगुआई में ही संपर्क अभियान की शुरुआत करे. इसी तर्ज पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संपर्क करने का दायित्व उसी समाज के 2 से 3 कार्यकर्ताओं को सौंपा जाए.

इसे भी पढे़ं - दीपावली से पहले वाराणसी आ रहे पीएम मोदी देंगे 5 हजार करोड़ की सौगात, 31 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.