वाराणसी: रविवार को जेएनयू में हुए विवाद के बाद प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास परिवार के अलावा कुछ भी नहीं है.
प्रियंका गांधी जनता को कर रही भ्रमित
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने भाजपा को राष्ट्रवादी पार्टी बताते हुए कहा कि विपक्ष हताश और निराश हो चुका है, इसी हताशा और निराशा की वजह से राष्ट्रीय मूल्यों को क्षति पहुंचाने वाले तत्व उनकी तरफदारी कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पास इतनी फुरसत नहीं है कि राजस्थान में बच्चों पर हुए प्रकोप पर अपनी सरकार के साथ कुछ कार्य कर सकें. प्रियंका गांधी सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही हैं, लेकिन जनता भ्रमित होने वाली नहीं है.
कांग्रेस के पास परिवार के अलावा कुछ नहीं है. कभी राजीव गांधी, कभी उनकी पत्नी सोनिया गांधी फिर कभी राहुल गांधी, कभी प्रियंका गांधी और कभी राहुल गांधी आगे आते हैं. उनके आंतरिक विषय पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.
सिर्फ ट्वीट करने तक ही सीमित है सपा
समाजवादी पार्टी का रिकॉर्ड हमेशा असामाजिक कार्यों में आगे रहने का रहा है. प्रदेश के हित में होने वाला कोई भी नियोजित कार्य से समाजवादी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. वह खाली बयान देने और ट्वीट करने तक ही सीमित रहते हैं, जबकि एक जिम्मेदार विपक्ष का काम यह होता है कि वह सरकार के कार्यों का समर्थन करें और कोई सुझाव है तो उसे देकर अपनी राय रखें.
इसे भी पढ़ें:- जेएनयू की घटना को लेकर BHU गेट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस अलर्ट