ETV Bharat / state

बीएचयू चीफ प्रॉक्टर ने दिया इस्तीफा, प्रभारी चीफ प्रॉक्टर होंगे प्रो. बीसी कापरी

सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आनंद चौधरी ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. उनका कहना है कि, स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है. जिसके बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन ने डिप्टी चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर बीसी कापरी को प्रभारी चीफ प्रॉक्टर अगले आदेश तक बना दिया गया है.

बीएचयू.
बीएचयू.
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 8:41 PM IST

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आनंद चौधरी ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. उनका कहना है कि, स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया गया है. जिसके बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन ने डिप्टी चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर बी.सी कापरी को प्रभारी चीफ प्रॉक्टर अगले आदेश तक बना दिया गया है. यह जानकारी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ईमेल के माध्यम से दिया.

पिछले कुछ दिनों से नई दिल्ली में उपचार करा रहे प्रोफेसर चौधरी ने ईमेल के माध्यम से प्रभारी कुलपति बीके शुक्ला और अन्य अधिकारियों को अपने इस्तीफे की जानकारी दी. इसके बाद छात्रों सहित अन्य कर्मचारियों में अचानक पद से इस्तीफा दिए जाने को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चा हो रही हैं.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले कुछ दिनों से लगातार माहौल गर्म चल रहा है. जहां एक तरफ दो हॉस्टलों में जमकर कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी. जिसमें ईंट पत्थर तक चला था. उसके बाद संविदा कर्मचारी और हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट की मामला सामने आया. ऐसे में विश्वविद्यालय के लिए यह बड़ी समस्या है. ऐसे में नया चीफ प्रॉक्टर कब तक और कैसे नियुक्ति होगी.

इसे भी पढ़ें- कोई भी हो सकता है मानसिक अस्वस्थता का शिकार, ये हैं प्रमुख वजह

बताते चलें कि, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार का निर्णय लेना इस समय थोड़ा कठिन है. क्योंकि विश्वविद्यालय के पास प्रभारी कुलपति हैं. ऐसे में बहुत से निर्णय कुलपति द्वारा लिया जाता है. विश्वविद्यालय प्रशासन को यह तय करना होगा कि, उन्हें चीफ प्रॉक्टर का पदभार किसको देते हैं. प्रोफेसर आनंद चौधरी चीफ प्रॉक्टर के रूप में भी छात्रों के बीच में मिलनसार होने से बहुत सी समस्याओं को उन्होंने जल्द से जल्द शॉट आउट किया. यही वजह है. उनके इस्तीफा देने से छात्र और विश्वविद्यालय प्रशासन के कर्मचारी भी हैरान हैं.

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आनंद चौधरी ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. उनका कहना है कि, स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया गया है. जिसके बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन ने डिप्टी चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर बी.सी कापरी को प्रभारी चीफ प्रॉक्टर अगले आदेश तक बना दिया गया है. यह जानकारी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ईमेल के माध्यम से दिया.

पिछले कुछ दिनों से नई दिल्ली में उपचार करा रहे प्रोफेसर चौधरी ने ईमेल के माध्यम से प्रभारी कुलपति बीके शुक्ला और अन्य अधिकारियों को अपने इस्तीफे की जानकारी दी. इसके बाद छात्रों सहित अन्य कर्मचारियों में अचानक पद से इस्तीफा दिए जाने को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चा हो रही हैं.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले कुछ दिनों से लगातार माहौल गर्म चल रहा है. जहां एक तरफ दो हॉस्टलों में जमकर कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी. जिसमें ईंट पत्थर तक चला था. उसके बाद संविदा कर्मचारी और हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट की मामला सामने आया. ऐसे में विश्वविद्यालय के लिए यह बड़ी समस्या है. ऐसे में नया चीफ प्रॉक्टर कब तक और कैसे नियुक्ति होगी.

इसे भी पढ़ें- कोई भी हो सकता है मानसिक अस्वस्थता का शिकार, ये हैं प्रमुख वजह

बताते चलें कि, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार का निर्णय लेना इस समय थोड़ा कठिन है. क्योंकि विश्वविद्यालय के पास प्रभारी कुलपति हैं. ऐसे में बहुत से निर्णय कुलपति द्वारा लिया जाता है. विश्वविद्यालय प्रशासन को यह तय करना होगा कि, उन्हें चीफ प्रॉक्टर का पदभार किसको देते हैं. प्रोफेसर आनंद चौधरी चीफ प्रॉक्टर के रूप में भी छात्रों के बीच में मिलनसार होने से बहुत सी समस्याओं को उन्होंने जल्द से जल्द शॉट आउट किया. यही वजह है. उनके इस्तीफा देने से छात्र और विश्वविद्यालय प्रशासन के कर्मचारी भी हैरान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.