वाराणसी: भोजपुरी फिल्म की एक्ट्रेस काजल राघवानी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. इसके कारण भोजपुरी इंडस्ट्रीज में सफल एवं सुपरहिट अभिनेत्रियों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. काजल राघवानी अपने प्रशसंकों का भी ध्यान रखती हैं. इसके तहत वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, जिससे वो लोगों से डायरेक्ट कनेक्ट रहें. काजल राघवानी की फैन फॉलोइंग की बात की जाएं तो सिर्फ इंस्टाग्राम में 3 मिलियम फॉलोवर हैं.
भोजपुरी फ़िल्म की एक्ट्रेस काजल राघवानी ने भोजपुरी इंडस्ट्रीज में अपना लोहा मनवाने के बाद कई क्षेत्रीय भाषाओं में काम किया है. इसके कारण काजल राघवानी की फैन फॉलोइंग देश में बहुत है. ये भोजपुरी की सबसे महंगी हीरोइन की लिस्ट में शामिल हैं. ऐक्ट्रेस काजल राघवानी के गानों ने यू ट्यूब पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. काजल राघवानी ने इंट्राग्राम ऑफिसियल पेज से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो किसी से दिल देने की बात करती हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी के बयान पर राखी सावंत का पलटवार, कहा- अनाउंस कर दिया अब 2024 में चुनाव लड़ते देखना मुझे
काजल राघवानी 11 साल की उम्र से फिल्मों में काम करने लगी थीं. काजल राघवानी ने मराठी से लेकर गुजराती फिल्मों तक में काम किया है. काजल राघवानी अपने प्रशंसकों के लिए इंट्राग्राम पर नए-नए वीडियोज शेयर करती रहती हैं. काजल राघवानी ने इंटाग्राम में एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'जानू अगर दिल नहीं देना है तो कोई मसला नहीं है, हमारा बिजली का बिल दे डस दफा 10 हजार रुपये आया है, दिल अगले महीने ले लूंगी' जो इंट्राग्राम में तहलका मचाया हुआ है. काजल राघवानी के फैंस ने मजेदार कामेंट भी किए हैं. अधिकतर लोगों ने दिल वाला ईमोजी शेयर किया है. वहीं, एक शख्स ने कहा, 'क्या भरोसा बिजली बिल और ज्यादा आ गया तो'.