वाराणसी: शनिवार को 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. देश में इस खास पर्व को लेकर बेहद उत्साह देखने को मिला. आजादी के इस जश्न में बाबा विश्वनाथ भी शरीक हुए हैं. काशी विश्वनाथ का भव्य शृंगार किया गया. यह शृंगार स्वतंत्रता दिवस को दृष्टिगत रखते हुए तीन रंगों में किया गया.
बाबा विश्वनाथ का अलग-अलग समय पर अलग-अलग शृंगार होता है. शाम को होने वाली सप्तऋषि आरती के बाद बाबा विश्वनाथ का भव्य शृंगार हर रोज शाम को होता है. शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाबा विश्वनाथ का शृंगार तीन रंगों में किया गया. इस दौरान सबसे नीचे हरा, फिर सफेद और ऊपर केसरिया रंग के फूलों को रखकर भव्य शृंगार को संपन्न किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाबा विश्वनाथ की आरती संपन्न हुई और भक्तों ने बाबा का दर्शन देशभक्ति के रंग में रंगे हुए अंदाज में किया.
ये भी पढ़ें: भारत में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ पहला विद्रोह, जानें कहां रखी गई आजादी की नींव !