ETV Bharat / state

वाराणसी: स्वतंत्रता दिवस पर बाबा विश्वनाथ का तीन रंगों से हुआ भव्य शृंगार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित बाबा विश्वनाथ का स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर भव्य शृंगार किया गया. इस दौरान उन्हें तीन रंगों से सजाया गया.

baba vishwanath decorated with tricolor
बाबा विश्वनाथ का तीन रंगों से हुआ भव्य श्रृंगार.
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 2:52 AM IST

वाराणसी: शनिवार को 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. देश में इस खास पर्व को लेकर बेहद उत्साह देखने को मिला. आजादी के इस जश्न में बाबा विश्वनाथ भी शरीक हुए हैं. काशी विश्वनाथ का भव्य शृंगार किया गया. यह शृंगार स्वतंत्रता दिवस को दृष्टिगत रखते हुए तीन रंगों में किया गया.

baba vishwanath decorated with tricolor
काशी विश्वनाथ का भव्य श्रृंगार.
baba vishwanath decorated with tricolor
काशी विश्वनाथ.

बाबा विश्वनाथ का अलग-अलग समय पर अलग-अलग शृंगार होता है. शाम को होने वाली सप्तऋषि आरती के बाद बाबा विश्वनाथ का भव्य शृंगार हर रोज शाम को होता है. शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाबा विश्वनाथ का शृंगार तीन रंगों में किया गया. इस दौरान सबसे नीचे हरा, फिर सफेद और ऊपर केसरिया रंग के फूलों को रखकर भव्य शृंगार को संपन्न किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाबा विश्वनाथ की आरती संपन्न हुई और भक्तों ने बाबा का दर्शन देशभक्ति के रंग में रंगे हुए अंदाज में किया.

ये भी पढ़ें: भारत में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ पहला विद्रोह, जानें कहां रखी गई आजादी की नींव !

वाराणसी: शनिवार को 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. देश में इस खास पर्व को लेकर बेहद उत्साह देखने को मिला. आजादी के इस जश्न में बाबा विश्वनाथ भी शरीक हुए हैं. काशी विश्वनाथ का भव्य शृंगार किया गया. यह शृंगार स्वतंत्रता दिवस को दृष्टिगत रखते हुए तीन रंगों में किया गया.

baba vishwanath decorated with tricolor
काशी विश्वनाथ का भव्य श्रृंगार.
baba vishwanath decorated with tricolor
काशी विश्वनाथ.

बाबा विश्वनाथ का अलग-अलग समय पर अलग-अलग शृंगार होता है. शाम को होने वाली सप्तऋषि आरती के बाद बाबा विश्वनाथ का भव्य शृंगार हर रोज शाम को होता है. शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाबा विश्वनाथ का शृंगार तीन रंगों में किया गया. इस दौरान सबसे नीचे हरा, फिर सफेद और ऊपर केसरिया रंग के फूलों को रखकर भव्य शृंगार को संपन्न किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाबा विश्वनाथ की आरती संपन्न हुई और भक्तों ने बाबा का दर्शन देशभक्ति के रंग में रंगे हुए अंदाज में किया.

ये भी पढ़ें: भारत में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ पहला विद्रोह, जानें कहां रखी गई आजादी की नींव !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.