ETV Bharat / state

फीस वृद्धि के खिलाफ BHU में AVBP ने किया शंखनाद, बजाया ढोल नगाड़ा - खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति आवास के समक्ष शंख एवं ढोल ड्रम बजाकर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया.

्िेुे्ि
े्िु
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 8:10 PM IST

वाराणसीः वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हुई फीस वृद्धि के विरुद्ध अनिश्चितकालीन आंदोलन चल रहा है. आंदोलन के 13वें दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति आवास के समक्ष शंख एवं ढोल बजाकर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया.

बता दें कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रशासन द्वारा विभिन्न कोर्स की फीस एवं छात्रावास की फीस में बढ़ोतरी की गई. फीस वृद्धि के निर्णय के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पिछले 15 अक्टूबर से हर स्तर पर आंदोलन किया जा रहा है. इसी क्रम में आज आंदोलन के 13वें दिन कार्यकर्ताओं द्वारा कुलपति आवास पर शंख, ढोल, मजीरा व ड्रम बजाकर विश्वविद्यालय प्रशासन को जगाने के लिए प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया. इस दौरान शंख, ढोल, मजीरा एवं ड्रम की ध्वनि से परिसर गूंजता रहा. बड़ी बात यह रही कि यह अनोखा प्रदर्शन लोगो के बीच कौतूहल का विषय बना रहा.

इस दौरान अखिल भारतीय विधार्थी परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के इकाई अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हुई फीस वृद्धि के विरुद्ध हमारा अनिश्चितकालीन आंदोलन पिछले 13 दिनों से लगातार जारी है. चूंकि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से छात्रहित में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई इसलिए यह आंदोलन धनतेरस एवं दीपावली पर भी अनवरत जारी रहा एवं आंदोलनरत छात्र छात्राओं ने धरना स्थल पर ही त्योहार मनाया.आज दीपावली की छुट्टियों के बाद परिसर पुनः खुलने पर आंदोलन के क्रम में छात्रों की समस्याओं पर बहरे एवं अंधे पड़े प्रशासन को जगाने के लिए ढोल, मजीरा व शंख बजाया गया.


इस दौरान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के इकाई मंत्री पुनीत मिश्र ने कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन फीस वृद्धि पर सफेद झूठ बोल रहा है एवं अपने हठ का परिचय दे रहा है. जब छात्र शांतिपूर्वक अपनी बातों को ले कर कुलपति के पास जाते हैं तब उन पर बल का प्रयोग किया जाता है. पिछले 13 दिनों से छात्र आंदोलन कर रहे हैं परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है. यह आंदोलन फीस वृद्धि वापस होने तक अनवरत जारी रहेगा.



ये भी पढ़ेंः भड़काऊ भाषण देने के मामले में आजम खान को तीन साल की कैद

वाराणसीः वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हुई फीस वृद्धि के विरुद्ध अनिश्चितकालीन आंदोलन चल रहा है. आंदोलन के 13वें दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति आवास के समक्ष शंख एवं ढोल बजाकर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया.

बता दें कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रशासन द्वारा विभिन्न कोर्स की फीस एवं छात्रावास की फीस में बढ़ोतरी की गई. फीस वृद्धि के निर्णय के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पिछले 15 अक्टूबर से हर स्तर पर आंदोलन किया जा रहा है. इसी क्रम में आज आंदोलन के 13वें दिन कार्यकर्ताओं द्वारा कुलपति आवास पर शंख, ढोल, मजीरा व ड्रम बजाकर विश्वविद्यालय प्रशासन को जगाने के लिए प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया. इस दौरान शंख, ढोल, मजीरा एवं ड्रम की ध्वनि से परिसर गूंजता रहा. बड़ी बात यह रही कि यह अनोखा प्रदर्शन लोगो के बीच कौतूहल का विषय बना रहा.

इस दौरान अखिल भारतीय विधार्थी परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के इकाई अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हुई फीस वृद्धि के विरुद्ध हमारा अनिश्चितकालीन आंदोलन पिछले 13 दिनों से लगातार जारी है. चूंकि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से छात्रहित में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई इसलिए यह आंदोलन धनतेरस एवं दीपावली पर भी अनवरत जारी रहा एवं आंदोलनरत छात्र छात्राओं ने धरना स्थल पर ही त्योहार मनाया.आज दीपावली की छुट्टियों के बाद परिसर पुनः खुलने पर आंदोलन के क्रम में छात्रों की समस्याओं पर बहरे एवं अंधे पड़े प्रशासन को जगाने के लिए ढोल, मजीरा व शंख बजाया गया.


इस दौरान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के इकाई मंत्री पुनीत मिश्र ने कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन फीस वृद्धि पर सफेद झूठ बोल रहा है एवं अपने हठ का परिचय दे रहा है. जब छात्र शांतिपूर्वक अपनी बातों को ले कर कुलपति के पास जाते हैं तब उन पर बल का प्रयोग किया जाता है. पिछले 13 दिनों से छात्र आंदोलन कर रहे हैं परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है. यह आंदोलन फीस वृद्धि वापस होने तक अनवरत जारी रहेगा.



ये भी पढ़ेंः भड़काऊ भाषण देने के मामले में आजम खान को तीन साल की कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.