वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8 महीने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आने वाले हैं. 15 जुलाई को प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर पीएम आगमन को लेकर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. पूरे शहर को चमकाया जा रहा है. जिन रास्तों से पीएम मोदी गुजरेंगे. उन रास्तों की सड़कों से लेकर रास्ते में पड़ने वाले पेड़ बिजली के तार दीवारों यहां तक की सड़क किनारे नालियों तक को सुधारा जा रहा है. कुल मिलाकर बनारस को चमकाने की कवायद तेज हो गई है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी के दौरे में कुछ आंशिक परिवर्तन भी किए जा सकते हैं.
विभागीय सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी जनसभा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन. श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण और बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के साथ ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय में संवाद भी करेंगे. पांच घंटे के अपने कार्यक्रम में पीएम मोदी बनारस में पांच कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, जिसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है. एसपीजी की दो टीमें बनारस पहुंच गई है और चप्पे-चप्पे की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था परखी जा रही है.
चमकाया जा रहा शहर
वाराणसी में पीएम के आगमन से पहले शहर को चमकाने की कवायद जारी है. नगर निगम के आस-पास के क्षेत्र में बारिश के चलते सड़क तक आ चुके पेड़ की डाल को काटने से लेकर सड़कों के किनारे तारों के जंजाल को हटाने, दीवारों को साफ करने और सड़कों को बनाने में पूरा महकमा दिन-रात जुटा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- मिशन यूपी 2022 : पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के साथ प्रदेश में शुरू होगा चुनावी समर
5000 की जनसभा को करेंगे संबोधित
इसके बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. जहां पर 49 बाई 30 के मंच से लगभग पांच हजार लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई है. यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस को 12 सौ करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें 700 करोड़ रुपये की 79 योजनाओं का लोकार्पण और 400 करोड़ रुपये की 64 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा.
- 186 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र रुद्राक्ष
- 62.4 करोड़ की लागत से पंचकोशी परिक्रमा के 33.91 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण
- 61 करोड़ की लागत से विश्व बैंक सहायक नीर निर्मल परियोजना
- 53.43 करोड़ की लागत से 18 ग्रामीण संपर्क मार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य
- 50.17 करोड़ की लागत से वाराणसी गाजीपुर मार्ग तीन लेन उपरिगामी सेतु
- 46.71 करोड़ की लागत से बीएचयू में शिक्षकों के लिए फ्लैट का निर्माण
- 45.50 करोड़ की लागत से बीएचयू में 100 बेड के एमसीएच विंग का निर्माण
- 26.5 करोड़ की लागत से बीएचयू में रीजनल इंस्टिट्यूट नेत्र रोग संस्थान
इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
- 428.54 करोड़ की लागत से शिवपुर, अजगरा, पिंडरा, सेवापुरी और रोहनिया विधानसभा में हर घर नल योजना का काम
- 111.26 करोड़ की लागत से 47 ग्रामीण संपर्क मार्ग की मरम्मत
- 108.53 करोड़ की लागत से सिंस वरुणा क्षेत्र में वाटर सप्लाई स्कीम के कार्य की शुरुआत
- 40.10 करोड़ की लागत से रोहनिया क्षेत्र में सेंटर फॉर स्टीलिंग एंड टेक्निकल सपोर्ट का निर्माण
- 26.70 करोड़ की लागत से पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल और ईडब्ल्यूओ कार्यालय का निर्माण
- 19.49 करोड़ की लागत से ट्रांस वरुणा क्षेत्र में वाटर सप्लाई परियोजना का कार्य
- 17. 24 करोड़ की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भेलूपुर में दो मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट
- 15.78 करोड़ की लागत से कर किया औद्योगिक क्षेत्र में मैंगो एवं वेजिटेबल इंटीग्रेटेड हाउस का निर्माण.
इसे भी पढ़ें- PM मोदी के दौरे से पहले तैयारियों को अंतिम रूप देने वाराणसी पहुंचे अधिकारी