वाराणसी: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. यह फिल्म अदालत के साथ ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव और यूपी निकाय चुनाव के रण में पहुंच गई. मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश राज्य में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया. जिसे लेकर बुधवार को धर्म और अध्यात्म नगरी काशी के संत समाज ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीएम का स्वागत कर अपना समर्थन दिया. इसके साथ ही बैन किए राज्यों को लेकर विरोध जताया.
काशी के संत स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि अखिल भारतीय संत समिति फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को मध्यप्रदेश और यूपी में टैक्स फ्री करने पर उसका स्वागत करती है. इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम शिवराज सिंह चौहान को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में ‘द केरल स्टोरी’ बैन है. जैसे पश्चिम बंगाल और केरल में इस मूवी पर प्रतिबंध लगाया है. उन्होंने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि इन राज्यों का दोहरा मापदंड कब तक चलेगा.
संत स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि बीबीसी स्टोरी जो प्रधानमंत्री पर बनी थी. जब उसको भारत में बैन किया गया. उस समय यही लोग फ्रीडम ऑफ स्पीच की बात कर रहे थे. जबकि आज ‘द केरल स्टोरी’ को अपने राज्यों में बैन कर रहे हैं. इसके पहले 'द कश्मीर फाइल' ताशकंद फाइल जैसी फिल्मों से इन्हें दिक्कत थी. जबकि भारत के विभिन्न राज्यों में हिंदुओं पर हुए अत्याचार से ये फिल्में लोगों को रूबरू और परिचित कराती हैं. देश के युवा हिंदू और संत समाज अब जाग गया है.
यह भी पढ़ें- धर्म परिवर्तन न करने पर की थी पत्नी की हत्या, दोषी पति समेत 3 को उम्रकैद