ETV Bharat / state

वाराणसी: आकाश यूपीएसईई बीटेक में बने सेकेंड टॉपर

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 2:48 AM IST

अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें जेईई में वाराणसी टॉपर रह चुके आकाश सिन्हा ने प्रदेश में दूसरा रैंक हासिल किया है.

Varanasi news
जेईई में वाराणसी टॉपर रह चुके आकाश सिन्हा ने प्रदेश में सेकेंड टॉप किया है.

वाराणसी: एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें वाराणसी के आकाश सिन्हा सेकंड टॉपर रहे. आकाश इससे पहले भी जेईई में वाराणसी टॉपर रह चुके हैं.

IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं आकाश
यूपीएससी 2020 की प्रवेश परीक्षा 20 सितंबर को जनपद के विभिन्न स्थानों पर तीन पालियों में हुई थी. इसमें 9975 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा के एक महीने के अंदर ही एकेटीयू ने परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में कुल 91.78 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं. उत्तर प्रदेश में दूसरे स्थान पर आने वाले आकाश सिन्हा की तमन्ना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की है. वे IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते थे. हालांकि देर रात पढ़ाई करने के कारण वह दोपहर में उठते थे. मोबाइल और इंटरनेट का प्रयोग करके अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने बताया कि सफलता हासिल करने के लिए रात में नहीं बल्कि ईमानदारी के साथ पढ़ना बेहद जरूरी है. यदि आपका लक्ष्य तय है, तो आपको हासिल जरूर होगा.

पिता हैं सरकारी डॉक्टर
बता दें कि 2018 में आकाश ने सेंट जॉन्स स्कूल डीएलडब्ल्यू से हाई स्कूल और 2020 में इंटर पूरा किया था. आकाश के पिता अमरेंद्र कुमार फैजाबाद में जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सक हैं.

वाराणसी: एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें वाराणसी के आकाश सिन्हा सेकंड टॉपर रहे. आकाश इससे पहले भी जेईई में वाराणसी टॉपर रह चुके हैं.

IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं आकाश
यूपीएससी 2020 की प्रवेश परीक्षा 20 सितंबर को जनपद के विभिन्न स्थानों पर तीन पालियों में हुई थी. इसमें 9975 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा के एक महीने के अंदर ही एकेटीयू ने परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में कुल 91.78 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं. उत्तर प्रदेश में दूसरे स्थान पर आने वाले आकाश सिन्हा की तमन्ना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की है. वे IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते थे. हालांकि देर रात पढ़ाई करने के कारण वह दोपहर में उठते थे. मोबाइल और इंटरनेट का प्रयोग करके अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने बताया कि सफलता हासिल करने के लिए रात में नहीं बल्कि ईमानदारी के साथ पढ़ना बेहद जरूरी है. यदि आपका लक्ष्य तय है, तो आपको हासिल जरूर होगा.

पिता हैं सरकारी डॉक्टर
बता दें कि 2018 में आकाश ने सेंट जॉन्स स्कूल डीएलडब्ल्यू से हाई स्कूल और 2020 में इंटर पूरा किया था. आकाश के पिता अमरेंद्र कुमार फैजाबाद में जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.