ETV Bharat / state

पर्दे के पीछे से मुख्तार की मदद कर रहे भाजपा के नेताः अजय राय - योगी सरकार

वाराणसी में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक अवधेश राय हत्याकांड के चश्मदीद गवाह अजय राय ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेता मुख्तार अंसारी को समर्थन दे रहे हैं.

अजय राय, पूर्व विधायक-कांग्रेस पार्टी.
अजय राय, पूर्व विधायक-कांग्रेस पार्टी.
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 9:02 AM IST

वाराणसीः कांग्रेस के पूर्व विधायक अवधेश राय हत्याकांड के चश्मदीद गवाह अजय राय ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मुख्तार अंसारी को निजी एंबुलेंस से अदालत में पेश किए जाने को लेकर अजय राय ने सरकार को दोषी ठहराते हुए सवालों के कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरम पूरा करने का काम कर रही है. खुद भाजपा के बड़े नेता मुख्तार को समर्थन दे रहें है.

अजय राय, पूर्व विधायक.

मुख्तार से भाजपा के नेताओं क्या रिश्ता है?
पूर्व विधायक अजय राय शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्तार द्वारा प्रयोग की जा रही एंबुलेंस गोरखपुर की भाजपा नेता डॉक्टर अल्का राय के हॉस्पिटल के नाम पर दर्ज है. यह कैसे संभव हुआ, क्योंकि खुद भाजपा सरकार इस अपराध में लिप्त है. उन्होंने कहा कि सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर्दे के पीछे से मुख्तार की मदद कर रही है. यदि सरकार हमेशा से मुख्तार के विरोध में है तो कृष्णानंद राय के हत्यारे को कैसे जमानत मिल गई. मैं नहीं जनता भी जानना चाहती है कि आखिर मुख्तार से भाजपा के नेताओं क्या रिश्ता है.

न्यायपालिका पर भरोसा
अजय राय ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, जीत हमेशा सच की ही होती है. मैंने न्यायालय से अपनी सुरक्षा के लिए भी गुहार लगाई है, लेकिन प्रदेश सरकार ने वह सुरक्षा भी छीन ली. मैं इकलौता अवधेश राय हत्याकांड का चश्मदीद गवाह हूं, इसके बावजूद भी किसी भी प्रकार की मुझे कोई सुरक्षा नहीं दी गई और मुख्तार अंसारी को पूर्ण बुलेट प्रूफ एंबुलेंस पहुंचाई गई. कांग्रेस के लोग इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं, ताकि सत्यता को प्रमाणित किया जा सके. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मुख्तार की खुलेआम मदद कर रहे हैं और अलका राय पर मुकदमा दर्ज कर सिर्फ कोरम पूरा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार से बताया जान का खतरा, सीएम को लिखी चिट्ठी

सरकार अपना रही दोहरा मापदंड
अजय राय ने कहा कि मुख्तार अंसारी के केस में सरकार हमेशा से दोहरे मापदंड को अपनाकर चल रही है. उन्होंने कहा कि विकास दुबे को मध्य प्रदेश से लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस जाती है तो आखिर क्यों मुख्तार अंसारी को लेने के लिए पंजाब नहीं जा रही. पंजाब पुलिस क्यों मुख्तार को पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश आ रही है. सरकार की इस तरीके की कवायद से स्पष्ट होता है कि सरकार की मंशा साफ नहीं है.

वाराणसीः कांग्रेस के पूर्व विधायक अवधेश राय हत्याकांड के चश्मदीद गवाह अजय राय ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मुख्तार अंसारी को निजी एंबुलेंस से अदालत में पेश किए जाने को लेकर अजय राय ने सरकार को दोषी ठहराते हुए सवालों के कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरम पूरा करने का काम कर रही है. खुद भाजपा के बड़े नेता मुख्तार को समर्थन दे रहें है.

अजय राय, पूर्व विधायक.

मुख्तार से भाजपा के नेताओं क्या रिश्ता है?
पूर्व विधायक अजय राय शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्तार द्वारा प्रयोग की जा रही एंबुलेंस गोरखपुर की भाजपा नेता डॉक्टर अल्का राय के हॉस्पिटल के नाम पर दर्ज है. यह कैसे संभव हुआ, क्योंकि खुद भाजपा सरकार इस अपराध में लिप्त है. उन्होंने कहा कि सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर्दे के पीछे से मुख्तार की मदद कर रही है. यदि सरकार हमेशा से मुख्तार के विरोध में है तो कृष्णानंद राय के हत्यारे को कैसे जमानत मिल गई. मैं नहीं जनता भी जानना चाहती है कि आखिर मुख्तार से भाजपा के नेताओं क्या रिश्ता है.

न्यायपालिका पर भरोसा
अजय राय ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, जीत हमेशा सच की ही होती है. मैंने न्यायालय से अपनी सुरक्षा के लिए भी गुहार लगाई है, लेकिन प्रदेश सरकार ने वह सुरक्षा भी छीन ली. मैं इकलौता अवधेश राय हत्याकांड का चश्मदीद गवाह हूं, इसके बावजूद भी किसी भी प्रकार की मुझे कोई सुरक्षा नहीं दी गई और मुख्तार अंसारी को पूर्ण बुलेट प्रूफ एंबुलेंस पहुंचाई गई. कांग्रेस के लोग इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं, ताकि सत्यता को प्रमाणित किया जा सके. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मुख्तार की खुलेआम मदद कर रहे हैं और अलका राय पर मुकदमा दर्ज कर सिर्फ कोरम पूरा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार से बताया जान का खतरा, सीएम को लिखी चिट्ठी

सरकार अपना रही दोहरा मापदंड
अजय राय ने कहा कि मुख्तार अंसारी के केस में सरकार हमेशा से दोहरे मापदंड को अपनाकर चल रही है. उन्होंने कहा कि विकास दुबे को मध्य प्रदेश से लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस जाती है तो आखिर क्यों मुख्तार अंसारी को लेने के लिए पंजाब नहीं जा रही. पंजाब पुलिस क्यों मुख्तार को पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश आ रही है. सरकार की इस तरीके की कवायद से स्पष्ट होता है कि सरकार की मंशा साफ नहीं है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.