ETV Bharat / state

वाराणसी में कोरोना के 7 नए मामले, जमाती के संपर्क में आने से 6 लोग हुए संक्रमित

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 9:24 PM IST

वाराणसी जिले के मुस्लिम बाहुल्य इलाका मदनपुरा कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट बनकर सामने आया है. अभी तक इस क्षेत्र से अकेले 7 मामले सामने आए थे. शुक्रवार को एक दिन में छह नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. पहले से ही हॉटस्पॉट के तौर पर घोषित किए जा चुके मदनपुरा क्षेत्र में यह 6 नए मामले दिल्ली मरकज से लौटे एक जमाती के संपर्क में आए लोगों के हैं.

वाराणसी जिला अस्पताल
वाराणसी जिला अस्पताल

वाराणसी: जिले में आज कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मुस्लिम बाहुल्य इलाके से 6 मामले सामने आए हैं. ये सभी मरीज जमाती के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं. जिला प्रशासन लगातार इस इलाके से लोगों की जांच करवाने में जुटा है. इसके अलावा मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मंडौली इलाके में भी शुक्रवार को एक 29 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया. सभी को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

जमाती के संपर्क में आने से हुए सभी कोरोना संक्रमित
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में आज 7 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसमें मदनपुरा हॉटस्पॉट के 6 लोग हैं. सभी 6 लोग दिल्ली से लौटे जमाती के कांटेक्ट ट्रेसिंग से जानकारी में आये थे. जमाती के संपर्क में आने वाले 41 व्यक्तियों को पुलिस के द्वारा चिन्हित किया गया था. उन्ही के सैंपल में से ये 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जमाती व्यक्ति पहले से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में है.

जिले में कोरोना के 17 एक्टिव केस
डीएम के मुताबिक मदनपुरा हॉटस्पॉट में पहले से 7 कोरोना पॉजिटिव लोग थे. अब नए लोगों को मिलाकर इस हॉटस्पॉट के 13 लोग पॉजिटिव हो गये हैं. इसके अतिरिक्त एक 29 वर्षीय व्यक्ति मंडौली, थाना क्षेत्र मडुवाडीह से भी पॉजिटिव पाया गया है. यह दवा व्यवसायी है. सात नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 26 हो गई है. इनमें से 8 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि एक की मृत्यु हो चुकी है. वहीं 17 लोगों का इलाज चल रहा है.

वाराणसी: जिले में आज कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मुस्लिम बाहुल्य इलाके से 6 मामले सामने आए हैं. ये सभी मरीज जमाती के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं. जिला प्रशासन लगातार इस इलाके से लोगों की जांच करवाने में जुटा है. इसके अलावा मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मंडौली इलाके में भी शुक्रवार को एक 29 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया. सभी को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

जमाती के संपर्क में आने से हुए सभी कोरोना संक्रमित
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में आज 7 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसमें मदनपुरा हॉटस्पॉट के 6 लोग हैं. सभी 6 लोग दिल्ली से लौटे जमाती के कांटेक्ट ट्रेसिंग से जानकारी में आये थे. जमाती के संपर्क में आने वाले 41 व्यक्तियों को पुलिस के द्वारा चिन्हित किया गया था. उन्ही के सैंपल में से ये 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जमाती व्यक्ति पहले से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में है.

जिले में कोरोना के 17 एक्टिव केस
डीएम के मुताबिक मदनपुरा हॉटस्पॉट में पहले से 7 कोरोना पॉजिटिव लोग थे. अब नए लोगों को मिलाकर इस हॉटस्पॉट के 13 लोग पॉजिटिव हो गये हैं. इसके अतिरिक्त एक 29 वर्षीय व्यक्ति मंडौली, थाना क्षेत्र मडुवाडीह से भी पॉजिटिव पाया गया है. यह दवा व्यवसायी है. सात नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 26 हो गई है. इनमें से 8 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि एक की मृत्यु हो चुकी है. वहीं 17 लोगों का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.