ETV Bharat / state

BHU में मारपीट मामले में 4 छात्र निलंबित, 19 को चेतावनी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय में तोडफोड़ व मारपीट के मामले में चार छात्रों को निलंबित कर दिया है. वहीं, 19 विद्यार्थियों को चेतावनी जारी की गई है.

etv bharat
काशी हिंदू विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 5:04 PM IST

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ व मारपीट करने के संबंध में अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. इसके तहत चार विद्यार्थियों को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है, जबकि 19 विद्यार्थियों को चेतावनी जारी की गई है.

बता दें कि बीते दिनों कुलसचिव कार्यालय और मुख्य आरक्षाधिकारी द्वारा विश्वविद्यालय के साइबर लाईब्रेरी में हुई कथित मारपीट की घटना, केंद्रीय कार्यालय के द्वार को जबरन बंद कराने के प्रयास और पुस्तकालय का ताला जबरन तोड़ने के प्रयास की घटनाओं के बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया था. इन घटनाओं कि रिपोर्ट विद्यार्थियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए गठित स्थायी समिति को भेजी गई थी. इसके तहत विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की.

इनका हुआ निलंबन
इन मामलों में समिति की अनुशंसा के आधार पर श्वेतम उपाध्याय (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), बिट्टू बाबू (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), अंकित पाल (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय) और रौनक मिश्रा (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय) को 6 महीने के लिए विश्वविद्यालय की सभी सुविधाओ से निलंबित कर दिया गया है. निलंबित विद्यार्थी अपनी सेमेस्टर परीक्षाओं में भाग नही ले पाएंगे. इसके साथ 19 छात्रों के लिए चेतावनी जारी की गई है कि यदि भविष्य में अनुशासनहीनता की कोई भी घटना हुई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इन्हें मिली चेतावनी
बता दें कि विश्विद्यालिय समिति की अनुशंसा के आधार पर कुलपति द्वारा 19 विद्यार्थियों के लिए चेतावनी जारी की है, जिनमें सोनू कुमार (बी.ए. ऑनर्स, सामाजिक विज्ञान संकाय), सचिन वर्मा (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), विकास कुमार (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), अविनाश सिंह, (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), अभिषेक चंदेल (बी.ए. ऑनर्स, सामाजिक विज्ञान संकाय), विनित मिश्रा (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), अमन सिंह (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), शैलेश सिंह (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), ऋषव राज (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), हर्षित गुप्ता (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय).

दिनेश यादव (एम.पी.एड., शारीरिक शिक्षा विभाग, कला संकाय), मेहुल सिंह राठौर (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), रोशन राही (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), सुमित सिंह (एम.पी.एड., शारीरिक शिक्षा विभाग, कला संकाय), अजय कुमार भारती (शोधार्थी, समाज शास्त्र विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय), शिवशक्ति कुमार (एम.ए, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, कला संकाय), वसीम अंसारी (एम.ए. प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, कला संकाय), बिपिन राजभर (एम.ए., प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, कला संकाय), और परमदीप पटेल (शोधार्थी, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, कला संकाय के नाम शामिल हैं.

पढ़ेंः बीएचयू के बिड़ला और लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के छात्रों में जमकर मारपीट

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ व मारपीट करने के संबंध में अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. इसके तहत चार विद्यार्थियों को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है, जबकि 19 विद्यार्थियों को चेतावनी जारी की गई है.

बता दें कि बीते दिनों कुलसचिव कार्यालय और मुख्य आरक्षाधिकारी द्वारा विश्वविद्यालय के साइबर लाईब्रेरी में हुई कथित मारपीट की घटना, केंद्रीय कार्यालय के द्वार को जबरन बंद कराने के प्रयास और पुस्तकालय का ताला जबरन तोड़ने के प्रयास की घटनाओं के बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया था. इन घटनाओं कि रिपोर्ट विद्यार्थियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए गठित स्थायी समिति को भेजी गई थी. इसके तहत विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की.

इनका हुआ निलंबन
इन मामलों में समिति की अनुशंसा के आधार पर श्वेतम उपाध्याय (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), बिट्टू बाबू (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), अंकित पाल (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय) और रौनक मिश्रा (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय) को 6 महीने के लिए विश्वविद्यालय की सभी सुविधाओ से निलंबित कर दिया गया है. निलंबित विद्यार्थी अपनी सेमेस्टर परीक्षाओं में भाग नही ले पाएंगे. इसके साथ 19 छात्रों के लिए चेतावनी जारी की गई है कि यदि भविष्य में अनुशासनहीनता की कोई भी घटना हुई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इन्हें मिली चेतावनी
बता दें कि विश्विद्यालिय समिति की अनुशंसा के आधार पर कुलपति द्वारा 19 विद्यार्थियों के लिए चेतावनी जारी की है, जिनमें सोनू कुमार (बी.ए. ऑनर्स, सामाजिक विज्ञान संकाय), सचिन वर्मा (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), विकास कुमार (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), अविनाश सिंह, (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), अभिषेक चंदेल (बी.ए. ऑनर्स, सामाजिक विज्ञान संकाय), विनित मिश्रा (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), अमन सिंह (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), शैलेश सिंह (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), ऋषव राज (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), हर्षित गुप्ता (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय).

दिनेश यादव (एम.पी.एड., शारीरिक शिक्षा विभाग, कला संकाय), मेहुल सिंह राठौर (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), रोशन राही (बी.ए. ऑनर्स, कला संकाय), सुमित सिंह (एम.पी.एड., शारीरिक शिक्षा विभाग, कला संकाय), अजय कुमार भारती (शोधार्थी, समाज शास्त्र विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय), शिवशक्ति कुमार (एम.ए, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, कला संकाय), वसीम अंसारी (एम.ए. प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, कला संकाय), बिपिन राजभर (एम.ए., प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, कला संकाय), और परमदीप पटेल (शोधार्थी, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, कला संकाय के नाम शामिल हैं.

पढ़ेंः बीएचयू के बिड़ला और लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के छात्रों में जमकर मारपीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.