वाराणसी: अनलॉक-04 के तहत धीरे धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है. बीते दिनों कुछ ही ट्रेनों के संचालन की अनुमति थी, लेकिन अब 12 सितंबर से 80 ट्रेनें पटरी पर दौड़ने जा रही हैं. इससे रेलवे स्टेशन पर रोजगार करने वाले लोगों को देर से ही सही, लेकिन नई उम्मीद की किरण दिखने लगी है.
लगभग 5 महीने से ज्यादा वक्त के लॉकडाउन में हर वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर हुआ है, इससे सबसे ज्यादा कुली वर्ग प्रभावित हुआ है. कुलियों का कहना है कि ट्रेनों के बंद हो जाने से उनके लिए दो वक्त की रोजी-रोटी तक का इंतजाम करना मुश्किल हो गया था.
12 सितंबर से देश भर में 80 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा, जिसमें वाराणसी रेलवे स्टेशन से भी 3 नई ट्रेनें चलेंगी. इन ट्रेनों में धनबाद स्पेशल, दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और कृषक एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके पहले वाराणसी जिले से 8 ट्रेनों का संचालन हो रहा है, जिनमें चार ट्रेनें कैंट रेलवे स्टेशन से व बाकी मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से चल रही हैं.
धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ने के बाद प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले कुलियों को फिर से उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी है. कुली वर्ग में खुशी साफ तौर पर देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि अब आमदनी होगी तो धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौटेगी.